अमेरिका में एक और भारतीय बना खरबपति; नाम अपूर्व मेहता, उम्र सिर्फ 33 साल

टेक डेस्क। भारत में ऐसे आंत्रप्रेन्योर्स और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इनोवेशन करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है, जिन्होंने विदेशों में जाकर सफलता के झंडे गाड़े हैं। ऐसे ही लोगों में 33 साल के युवा आंत्रप्रेन्योर हैं अपूर्व मेहता, जिनका नाम फोर्ब्स ने अपनी बिलेनियर्स की लिस्ट में शामिल किया है। अपूर्व मेहता अमेरिका में कारोबार करते हैं। वे अमेरिका के नए खरबपतियों में से एक हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, अपूर्व मेहता ने जिस Instacart ऐप और कंपनी की शुरुआत की थी, उसकी वैल्यू 13.7 बिलियन डॉलर (करीब 10,44,65,58,25,000.00 रुपए) है। 2018 में कंपनी की वैल्यूएशन 8 बिलियन डॉलर (6,10,01,80,00,000 रुपए) थी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2020 5:49 AM IST

110
अमेरिका में एक और भारतीय बना खरबपति; नाम अपूर्व मेहता, उम्र सिर्फ 33 साल

2012 में शुरू किया डिलिवरी ऐप Instacart
अपूर्व मेहता ने Instacart ऐप की शुरुआत जून, 2012 में की। उन्होंने इंस्टाकार्ट नाम से कंपनी की भी शुरुआत की। यह एक अमेरिकी कंपनी है, जो ग्रॉसरी डिलिवरी और पिकअप सर्विस का काम अमेरिका और कनाडा में करती है। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में है। 

210

वेबसाइट, मोबाइल ऐप के जरिए देती है सर्विस
कंपनी वेबसाइट और Instacart मोबाइल ऐप के जरिए अमेरिका के सभी 50 स्टेट के 5,500 शहरों में सर्विस देती है। यह कनाडा के कई प्रोविन्स में भी ग्रॉसरी डिलिवरी और पिकअप का काम करती है। 

310

कनाडा में 350 रिटेलर्स के साथ पार्टनरशिप
अपूर्व मेहता की कंपनी इंस्टाकार्ट ने कनाडा में 350 रिटेलर्स के साथ पार्टनरशिप किया है। इसकी पहुंच 25 हजार बड़े ग्रॉसरी स्टोर्स और कंपनियों तक है। इनमें अल्बर्स्टन, बिग लॉट्स, सी एंड एस होलसेल ग्रॉसर्स, कॉस्टको, प्राइस चॉपर, लॉबला कंपनीज, पेट्को, प्यूबलिक्स, सेफवे, सैम्स क्लब, स्प्राउट्स फार्मर्स मार्केट, टारगेट कॉरपोरेशन और वेगमान्स जैसे बड़े नाम शामिल हैं। 

410

एक घंटे से 5 दिन में डिलिवरी
Instacart कंपनी ऑर्डर मिलने के बाद कम से कम एक घंटा और दूरी के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा 5 दिन के भीतर सामान की डिलिवरी कर देती है। कस्टमर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, गूगल पे और एप्पल पे के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। कस्टमर्स को सामान की कीमत के साथ 5 फीसदी सर्विस चार्ज देना होता है। 

510

स्टोर से भी कर सकते पिकअप
Instacart में ऑनलाइन सामान की बुकिंग के साथ ही पिकअप ऑप्शन भी है। कस्टमर इंस्टाकार्ट के स्टोर से ऑर्डर किया गया पैकेज्ड आइटम पिकअप कर सकते हैं। इसमें उन्हें सर्विस चार्ज से छूट मिल जाती है। 

610

23 हजार लोगों को दिया है जॉब
साल 2019 में नेरा इकोनॉमिक कन्सल्टिंग (NERA Economic Consulting) ने एक स्टडी रिपोर्ट में कहा था कि इंस्टाकार्ट ने कैलिफोर्निया, इलिनॉइस , वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क में 23 हजार से ज्यादा लोगों को जॉब दिया है। 

710

अमेजन में काम करते थे अपूर्व मेहता
इंस्टाकार्ट की शुरुआत करने के पहले अपूर्व मेहता दुनिया की सबसे  बड़ी ई-कॉर्मस कंपनी अमेजन में काम करते थे। अपूर्व मेहता की फैमिली साल 2000 में कनाडा चली गई थी। अपूर्व मेहता ने यूनिवर्सिटी ऑफ वॉटरलू से साल 2008 में इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया। 

810

ब्लैकबेरी और क्वॉलकॉम में भी किया था काम
अमेजन के अलावा अपूर्व मेहता ने ब्लैकबेरी और क्वॉलकॉम कंपनियों में भी काम किया था। अमेजन और इन कंपनियों में अपूर्व मेहता ने सप्लाई चेन इंजीनियर के रूप में काम किया। अमेजन के वेयरहाउस से कस्टमर्स के घरों तक ऑर्डर की डिलिवरी के लिए उन्होंने फुलफिलमेंट सिस्टम डेवलप किया था।
 

910

इंस्टाकार्ट के पहले शुरू की 20 कंपनियां
इंस्टाकार्ट को इस्टैब्लिश करने के पहले अपूर्व मेहता ने 20 कपंनियां शुरू की थी, लेकिन जो कामयाब नहीं हो सकीं। अपूर्व मेहता ने सोशल गेमिंग कंपनियों के लिए एक ऐड नेटवर्क शुरू करने की भी कोशिश की थी। उन्होंने दूसरे कई स्टार्टअप के साथ लॉयर्स के लिए सोशल नेटवर्किंग सिस्टम भी डेवलप किया था। 

1010

3 लाख एक्स्ट्रा वर्कर्स को किया हायर
कोविड महामारी के दौरान अमेरिका और कनाडा में ग्रॉसरी डिलिवरी की डिमांड काफी बढ़ गई। इस डिमांड को पूरा करने के लिए मार्च से अप्रैल 2020 के बीच इंस्टाकार्ट ने 3 लाख एक्स्ट्रा वर्कर्स को हायर किया है। इस महामारी के दौरान इंस्टाकार्ट ने कॉन्टैक्टलेस डिलिवरी ऑप्शन शुरू किया। इसने दुकानदारों को सेफ्टी किट्स दिए और कोविड महामारी से पीड़ित स्टाफ के लिए सिक लीव और पेमेंट की नई पॉलिसी तैयार की। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos