मेटा के मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो चुका है। दुनियाभर में यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स ने इसकी शिकायत की है। 18 हजार यूजर्स ने इसकी शिकायते की है। दोनों प्लेटफॉर्म पर ब्लैंक पेज दिखाई दे रहा है। 

टेक डेस्क. मेटा के लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन चल रहा है। इंस्टाग्राम और फेसबुक के डाउन होने की रिपोर्ट 14 मार्च की शाम करीब 7 बजे दिखाई देने लगी थी।दुनियाभर के 18 हजार यूजर्स ने अब तक इसकी शिकायत की है। हालांकि कंपनी ने इस मामले अब तक कुछ नहीं कहा है। मेटा का यूजर्स ने इसी साल मार्च में इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा था। अब यूजर्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट के लॉगआउट होने की भी शिकायत की है। दोनों प्लेटफॉर्म ब्लैंक पेज दिखाई दे रहा है।

अबतक 18 हजार से ज्यादा शिकायतें

डाउनडिटेक्टर डेटा के मुताबिक, इंस्टाग्राम ऐप ओपन करने कई यूजर्स को समस्या आ रही है, जिसकी 18 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई। इसमें 59% यूजर्स को इंस्टाग्राम ओपन करने में समस्या का सामना करना पड़ा है। वहीं, 34% यूजर्स को सर्वर कनेक्शन की समस्या और 7% को ऐप में लॉगइन करने की समस्या आई। आपको बता दें कि डाउनडिटेक्टर रिपोर्ट को कलेक्ट कर आउटरेज को ट्रैक करती है। 

Scroll to load tweet…

एक्स पर यूजर्स कर रहे शिकायत

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स इंस्टाग्राम और फेसबुक के डाउन होने की शिकायत कर रहे है। इसके चलते एक्स पर फेसबुक डाउन ट्रेंड करने लगा। कई यूजर्स ने एरर मैसेज और एरर मैसेज और मीडिया फाइल एरर की शिकायत की है। इसे लेकर यूजर्स मीम भी बना रहे है।

देखें मीम

Scroll to load tweet…

मार्च में भी आई थी ऐसी ही समस्या

मार्च के महीने में भी यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने से यूजर्स को समस्या आई थी। सबसे ज्यादा समस्या अमेरिका, यूरोप और एशिया महाद्वीप के कई हिस्सों से शिकायतें आई थी। तब यूजर्स ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर एक्स पर की थी। मेटा प्लेटफॉर्म के दोनों ऐप क्रैश हो गए थे। कंपनी ने इसका कारण सर्वर के क्रैश होना बताया था।

यह भी पढ़ें…

OpenAi ला रहा AI बेस्ड सर्च इंजन, गूगल को मिलेगी टक्कर, जानें क्या होगा खास