सार
ओपनएआई अब अपना सर्च इंजन लॉन्च कर सकता है। ये टूल गूगल सर्च इंजन की तरह ही काम करेगा। लेकिन ये एआई बेस्ड होगा। ओपनएआई के सर्च इंजन के आने से गूगल को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
टेक डेस्क. ओपनएआई का चैटजीपीटी यूजर्स के बीच में काफी पॉपुलर है। इसकी मदद से लोग अपने कई काम आसानी से कर रहे हैं। ओपनएआई ने चैटजीपीटी के अलावा Dall-E और Sora जैसे AI जनरेटिव टेक्स्ट, फोटो और वीडियो टूल्स लाकर टेक इंडस्ट्री में धमाका किया है। कंपनी अब वेब सर्च टूल लॉन्च कर सकती है। इससे गूगल को कड़ी टक्कर मिल सकती है। हालांकि, कंपनी ने इसकी आधिकारिक रूप से इसका ऐलान नहीं किया है।
ओपनएआई लॉन्च कर सकता है सर्च इंजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही OpenAI अपना नया टूल लॉन्च कर सकता है। ये टूल गूगल सर्च इंजन की तरह ही काम करेगा। लेकिन ये एआई बेस्ड होगा। हालांकि, कंपनी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
जानें इस सर्च इंजन में क्या नया होगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सर्च इंजन AI बेस्ड होगा। इस टूल से जब कोई सवाल करें, तो उनके जवाब के साथ सोर्स की जानकारी ब्राउजर पर मिलेगी। नए प्लेटफॉर्म में फोटो भी शामिल होंगी। ऐसा कहा जा रहा है कि ये सर्च इंजन गूगल से तेज होगा। साथ ही सर्चिंग सटीक नतीजे भी मिलेंगे। वहीं, एआई के सपोर्ट सर्चिंग से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
यूजर्स को कब कर सकेंगे इस्तेमाल
टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसे जल्द ही यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकेगा। हालांकि, अब तक इसके लॉन्च होने की निश्चित जानकारी नहीं आई है। लेकिन ओपन एआई के सर्च इंजन के लाइव होने के बाद Search.chatgpt.com से एक्सेस कर सकेंगे। फिलहाल आप इसे अभी सर्च करेंगे, तो कोई रिजल्ट नहीं मिलेगा।
गूगल को मिल सकती है टक्कर
सर्च इंजन के मामले में गूगल की बादशाहत कायम है। लेकिन ओपनएआई के सर्च इंजन के आने से गूगल को कड़ी टक्कर मिल सकती है। आपको बता दें कि ओपनएआई के कई टूल्स ऐसे है, जो गूगल के टूल्स से ज्यादा पॉपुलर है।
यह भी पढ़ें…
भारत में सेमीकंडक्टर रिवोल्यूशन, तीन शहरों में लगेगी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट