टेक डेस्क: आज कल स्मार्टफोन का ज़माना है। लोग अपनी हैसियत के हिसाब से स्मार्टफोन्स खरीदते हैं। कोशिश रहती है कि वो अपने लिए सबसे बेहतरीन फीचर्स वाले फोन खरीदें। अब तो महंगे से महंगा फोन भी लोग ईएमआई पर खरीद लेते हैं। लेकिन कई बार हो जाते हैं हादसे। इन हादसों में आपका फोन क्रैक हो जाता है। गलती से फोन गिर जाने पर कई बार स्क्रीन में दरार आ जाती है। इसके बाद फोन के स्क्रीन को चेंज करवाने में हजारों का खर्चा आता है। उसमें भी फोन पहले जैसा नहीं हो पाता है। उसके टच से लेकर लुक पर असर पड़ता है। लेकिन इंटरनेट पर इस टूटे स्क्रीन को झट से ठीक करने का एक ऐसा उपाय वायरल हो रहा है, जिसमें आपको मात्र 10 रुपए खर्च करने हैं। जी हां, आइये आपको बताते हैं कैसे मात्र 10 रुपए में ठीक की जा सकती है टूटे फोन की स्क्रीन....