ये हैं इंस्टाग्राम की हाइएस्ट पेड सेलिब्रिटी, एक पोस्ट के लिए मिलते हैं 7 करोड़ 59 लाख रुपए

Published : Jul 07, 2020, 12:18 PM ISTUpdated : Jul 07, 2020, 12:21 PM IST

टेक डेस्क। आज सोशल साइट्स सेलिब्रिटीज की कमाई का बड़ा जरिया बन चुके हैं। दुनिया के बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज सोशल साइट्स पर ऐड्स और स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं। खासकर, इंस्टाग्राम सेलेब्स की कमाई का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन कर उभरा है। ऐसे सेलिब्रिटीज की कमी नहीं है, जो एक पोस्ट के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। 

PREV
18
ये हैं इंस्टाग्राम की हाइएस्ट पेड सेलिब्रिटी, एक पोस्ट के लिए मिलते हैं 7 करोड़ 59 लाख रुपए

जितने ज्यादा फॉलोअर्स, उतनी ज्यादा कमाई
आज दुनिया के सभी छोटे-बड़े स्टार और सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं। इन सेलिब्रिटीज में जिसके जितने ज्यादा फॉलोअर्स होते है, उसकी कमाई उतनी ही ज्यादा होती है। यह जरूरी नहीं कि एक सेलिब्रिटी हमेशा टॉप पर ही बना रहे। पॉपुलैरिटी के हिसाब से इंस्टाग्राम पर भी सेलेब्स के फॉलोअर्स घटते-बढ़ते रहते हैं।

28

कौन सेलिब्रिटी है टॉप पर
अभी अमेरिकन-कनाडियन एक्टर ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन इंस्टाग्राम पर हाइएस्ट पेड सेलिब्रिटी बने हुए हैं। इन्होंने ब्यूटी मुगल कही जाने वाली केली जेनर को पछाड़ कर यह मुकाम हासिल किया है। ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन के पहले इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटी केली जेनर ही थीं।

38

एक पोस्ट के लेते हैं 7 करोड़ से भी ज्यादा
सोशल मीडिया मार्केटिंग फर्म हॉपर एचक्यू (Hopper HQ) के मुताबिक, 48 साल के स्टार ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन इंस्टाग्राम पर एडवर्टाइजर्स से  एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के 1,015,000 डॉलर  (करीब 7,59,37,732 रुपए) चार्ज करते हैं। 
 

48

कितने हैं फॉलोअर्स
ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन के इंस्टाग्राम पर 189 मिलियन फॉलोअर्स हैं। केली जेनर के फॉलोअर्स की संख्या 184 मिलियन है। इसके पहले केली जेनर ही फॉलोअर्स के मामले में नंबर वन पर थीं।

58

केली जेनर का क्या है चार्ज
केली जेनर फॉलोअर्स के मामले में नंबर - 2 पर चली गई हैं, बावजूद वे इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए  986,000 डॉलर (करीब 7,38,07,523 रुपए)  चार्ज करती हैं।

68

फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो 
हॉपर एचक्यू (Hopper HQ) की इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो का भी नाम है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए रोनाल्डो 889,000 डॉलर करीब 6,65,74,587 रुपए) चार्ज करते हैं।
 

78

किम कार्दशियन
एक समय अपने 'ब्रेक द इंटरनेट' न्यूड फोटोशूट से तहलका मचा देने वाली सेलिब्रिटी और केली जेनर की बहन किम कार्दशियन इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 858,000 डॉलर (करीब  6,42,40,605 रुपए) चार्ज करती हैं। 
 

88

अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे
अमेरिकन सिंगर एरियाना ग्रांडे उन टॉप फाइव सेलिब्रिटीज में शामिल हैं, जो एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए सबसे ज्यादा चार्ज करते हैं। हॉपर एचक्यू (Hopper HQ) के मुताबिक,  एरियाना इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 853,000 डॉलर (करीब 6,38,91,832 रुपए) लेती हैं। इनके अलावा ऐसी सेलिब्रिटीज की संख्या कम नहीं है, जो अपनी पोस्ट के लिए करोड़ों में पेमेंट लेते हैं। फोर्ब्स मैगजीन भी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी कर चुकी है। 

Recommended Stories