6000 रुपए से कम कीमत के ये हैं 5 'मेड इन इंडिया ' स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

टेक डेस्क। आजकल भारतीय स्मार्टफोन मार्केट पर विदेशी ब्रांड्स का काफी दबदबा है। चाइनीज कंपनियों के स्मार्टफोन कम कीमत और दमदार फीचर्स की वजह से मार्केट पर छा गए। जब से चीन के साथ सीमा विवाद शुरू हुआ तो चीनी सामानों के बहिष्कार के बीच सैमसंग ने अपने कई सस्ते मॉडल लॉन्च किए और आज वह भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दूसरे नंबर पर आ गया है। वहीं, ऐसे कई 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन हैं, जो कम कीमत में काफी अच्छे फीचर से लैस हैं। जानते हैं ऐसे 5 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन्स के बारे में, जिनकी कीमत 6000 रुपए से कम है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2020 11:08 AM IST
15
6000 रुपए से कम कीमत के ये हैं 5 'मेड इन इंडिया ' स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

iKall 2020
iKall के इस फोन में 2 जीबी 6 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 5.5 इंच डिस्प्ले  है। इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें  2500mAh की बैटरी है। फोन की कीमत 4,999 रुपए है।

25

Lava A98 IPS 
लावा के इस स्पेशल सिग्नेचर एडिशन वाले स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 5 इंच FWVGA की डिस्प्ले  है। इसमें 5 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 2350mAh बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 5,500 रुपए है।
 

35

Intex CLOUD V
इंटेक्स के इस फोन में 2 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5 इंच FWVGA डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में 2000mAh बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 5,949 रुपए है।
 

45

Micromax Bharat 2 Plus
माइक्रोमैक्स भारत 2 प्लस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसमें 4 इंच का डिस्प्ले और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 1600mAh बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 4,076 रुपए है।

55

Micromax Q402
माइक्रोमैक्स के इस फोन में 1 जीबी रैम व 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 4 इंच डिस्प्ले है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 1700mAh की बैटरी है। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,199 रुपए है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos