Whatsapp का कूल अंदाज, फोटो एडीटिंग समेत ये फीचर बदल देंगे मैसेजिंग की दुनिया

टेक डेस्क। Whatsapp सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा यूज करने वाला प्लेटफॉर्म है। आपस में चैट करने के लिए ये आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। हालांकि वॉट्सऐप की पॉलिसी को लेकर विवाद भी हुआ था, कंपनी को प्राइवेसी में सेंध लगाने वाली पॉलिसी को लेकर नुकसान भी झेलना पड़ा है। कई लोगों ने टेलीग्राम की ओर रुख किया है।  इस बीच वॉट्सऐप लगतार खुद को अपडेट कर रहा है। जल्द ही Whatsapp कुछ फीचर्स और अपडेट कर सकता है, देखें ये शानदार फीचर्स कैसे बदल देंगे Whatsapp मैसेजिंग की दुनिया को...

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2021 9:44 AM IST / Updated: Oct 10 2021, 03:16 PM IST
17
Whatsapp का कूल अंदाज, फोटो एडीटिंग समेत ये फीचर बदल देंगे मैसेजिंग की दुनिया

वॉट्सऐप एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका दुनिया भर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। अब वॉट्सऐप में कुछ नए फीचर आने वाले हैं, जिनसे यूजर्स का एक्सपीरियंस बदल जाएगा। हम आपको कुछ ऐसे ही संभावित चेंजस के बारे में बताने जा रहे हैं। 

27

वॉट्सऐप को में एंड टू एंड एनक्रिप्टेड चैट्स सर्विस दी जाती है, इसका मतलब है कि आपकी भेजी गई चैट सेंडर और रिसीवर के अलावा और कोई नहीं पढ़ सकता है। Whatsapp  ने पायवेसी पॉलिसी में कोई छेड़छाड़ नहीं की है।  वीडियो- ऑडियो कॉल की सुविधा तो इसमें पहले से मौजूद है। वहीं जल्द ही वॉट्सऐप में कुछ और फीचर्स इसमें जोड़ने जा रहा है, इससे मैसेजिंग की दुनिया और बदल जाएगी। 

37

नए photo editing tools
वॉट्सऐप पर वीडियो के अलावा फोटो सबसे ज्यादा शेयर की जाती हैं। हालांकि जायादातर लोग फोटो एडिटिंग कने के बाद शेयर करते हैं, Whatsapp पर फोटो एडीटिंग टूल ना होने की वजह से यूजर्स को इसे दूसरे ऐप पर एडिट करना होता है। वहीं Whatsapp अब एडिटर टूल पर काम कर रही है, यूजर्स अब फोटो में स्टिकर्स भी जोड़ पाएंगे। फोटो को  क्रॉप भी कर पाएंगे। फोटो में टेक्स्ट और इमोजी भी जोड़ा जा सकेगा। 

47

मैसेज पर दे सकेंगे क्विक रिएक्शन
Whatsapp मैसेज के क्विक रिएक्शन पर भा काम कर रहा है। जिस तरह फेसबुक मैसेंजर और आईमैसेज में क्विक रिएक्शन के लिए थैक्यू, वेलकम, जैसे दूसेर इमोजी मौजूद होते हैं, यूजर्स बिना टाइप किए अन इमेजी को एक क्लिक के जरिए भेजकर अपना रिएक्शन दे देता है। (फाइल फोटो)

57

वॉट्सऐप भी इस फीचर को जल्द ही शामिल कर सकता है। ये सुविधा शुरु होने के बाद Whatsapp पर मैसेज का जवाब ईमोजी से दिया जा सकेगा।  ये फीचर ग्रुप चैट्स के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।(फाइल फोटो)
 

67

Whatsapp पर chat bubbles
Whatsapp के टाइपिंग सेक्शन में चैट बबल्स नजर आते हैं। इनको और ज्यादा प्रेक्टीकल बनया जाएगा। ये चैट बबल्स टाइपिंग के साथ आपके रिएक्शन को प्रदर्शित करते हैं। Whatsapp पर चैट बबल्स के अनुभव को और शानदार  बनाना चाहता है।  ऐसे में ग्रीन बबल्स को रीडिजाइन किया जाएगा। (फाइल फोटो)

77

कॉन्टैक्ट कार्ड
Whatsapp पर आने वाले समय में एक शानदार डिजाइन कार्ड दिखाई देगा। इस समय आपको यहां सिर्फ फोटो नजर आती है। रीडिजाइन कार्ड में आपको कॉल, टेक्स्ट मैसेज और वीडियो कॉल के लिए विकल्प नजर आएगा। ग्रुप कॉन्टैक्ट्स कार्ड में आपको सिर्फ मैसेज भेजने का विकल्प दिया जाएगा। (फाइल फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos