हाथ में फोन, फोन में चीन; टेक-मोबाइल एंटरटेनमेंट में इन चार दिग्गज चीनी कंपनियों का भारत में 'कब्जा'

टेक डेस्क। लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के हमले में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने से पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा भड़कता जा रहा है। लोग चीनी प्रोडक्ट्स को देश में बैन किए जाने की मांग कर रहे हैं। भारत सरकार के संचार मंत्रालय ने भी BSNL और MTNL में 4 G टेक्नोलॉजी में चीनी उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। वहीं, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की बात कही है। उसने सरकार से चीनी कंपनियों को दिए गए ठेकों को रद्द करने की भी मांग की है। कैट के जनरल सेक्रेटरी ने सरकार से दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस प्रोजेक्ट भी चीनी कंपनी से वापस लेने की मांग की है। लेकिन सवाल है कि चीनी टेक कंपनियों की भारतीय बाजार और उपभोक्ताओं में  जिस हद तक पैठ हो चुकी है, उसे देखते हुए क्या चीन को भारतीय बाजार से बाहर कर पाना क्या संभव होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 18, 2020 3:03 PM / Updated: Jun 18 2020, 03:09 PM IST
18
हाथ में फोन, फोन में चीन; टेक-मोबाइल एंटरटेनमेंट में इन चार दिग्गज चीनी कंपनियों का भारत में 'कब्जा'

भारत में बिकने वाले 10 स्मार्टफोन में 8 चीन के
आज भारत में बिकने वाले हर 10 स्मार्टफोन में से 8 चीनी कंपनियों के हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन पर चलने वाले उसके कई एंटरटेनमेंट ऐप लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। पेटीएम का उपयोग करीब-करीब हर कोई कर रहा है। इसलिए चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार किस हद तक संभव है, यह अपने अपने आप में एक बड़ा सवाल है।

28

रियलमी, वीवो, ओप्पो, वनप्लस
भारत में रियलमी, वीवो, ओप्पो और वनप्लस के स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हैं। ये फोन हर रेंज में एवेलेबल हैं और इनकी क्वालिटी और सर्विस काफी अच्छी है। दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन के मुकाबले ये सस्ते भी हैं। इसलिए कम समय में ही इनकी मार्केट पर अच्छी पकड़ हो गई है। आज ज्यादातर कस्टमर इन्हीं कंपनियों के फोन खरीदना चाहते हैं। ये ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिए बेचे जाने के साथ स्टोर्स में भी एवेलेबल हैं। 
 

38

बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स है निर्माता
चीन की बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स (BBK Electronics) वीवो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड की पेरेन्ट कंपनी है। यह कंपनी वीवो ओप्पो, रियलमी और वनप्लस की ओनर कपंनी है। यह स्मार्टफोन्स को डिजाइन करने के साथ स्मार्टफोन एक्सेसरीज बनाती है। यह कंपनी सॉफ्टवेयर डेलवप करने के साथ ही ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड कराने का काम भी करती है। 

48

रेडमी, जियोमी  
चीन की श्यामोई कॉरपोरेशन रेडमी और जियोमी जैसे सस्ते और टिकाऊ स्मार्टफोन बनाती है। रेडमी के स्मार्टफोन भारत में काफी पॉपुलर हुए हैं। हर तीसरे महीने रेडमी का नया वर्जन लॉन्च हो जाता है। अभी रेडमी 8 प्रो मार्केट में धूम मचा रहा है। बजट स्मार्टफोन में इसे सबसे बेहतर माना जाता है। रेडमी के फोन 15 हजार रुपए के भीतर मिल जाते हैं। वैसे, प्रीमियम रेंज में भी इसने कुछ मॉडल लॉन्च किए हैं, लेकिन दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन की तुलना में ये सस्ते हैं। श्यामोई कॉरपोरेशन इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है, जिसकी स्थापना अप्रैल, 2010 में हुई थी। इसका मुख्यालय बीजिंग में है। 

58

कई प्रोडक्ट्स बनाती है यह कंपनी
श्यामोई सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बनाती है। यह कंपनी मोबाइल ऐप्स, लैपटॉप, ईयरफोन, शूज, फिटनेस बैंड और दूसरे भी कई प्रोडक्ट बनाती है। श्यामोई एप्पल, सैमसंग और हुवेई के बाद चौथी ऐसी टेक कंपनी है, जो खुद मोबाइल फोन चिप बनाने की क्षमता रखती है। यह किसी भी तकनीकी सहायता के लिए किसी दूसरी कंपनी पर निर्भर नहीं है। 

68

टिकटॉक, वीगो वीडियो, हेलो
टिकटॉक, वीगो वीडियो और हेलो ऐप आज पूरी दुनिया में बेहद पॉपुलर है। टिकटॉक और वीगो वीडियो पर आसानी से एंटरटेनमेंट वीडियो बना कर शेयर किया जा सकता है। करीब-करीब हर स्मार्टफोन यूजर के पास ये ऐप मिलेंगे। हेलो सोशल साइट ऐप है। यह भी काफी पॉपुलर हैं। ज्यादातर मीडिया ग्रुप हेलो पर पर अपनी न्यूज स्टोरी और वीडियो शेयर करते हैं। ये ऐप बाइटडांस  लिमिटेट (ByteDance Ltd.) ने बनाए हैं। यह एक चाइनीज मल्टीनेशनल इंटरनेट टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसका मुख्यालय बीजिंग में है। इसकी स्थापना 2012 में हुई थी। आज इस कंपनी की नेटवर्थ 100 बिलियन यूएस डॉलर है। बाइटडांस ने वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग सर्विस टिकटॉक को 9 नवंबर, 2017 को शुरू किया था। इसी  कंपनी ने वीगो वीडियो भी शुरू किया है। 

78

यूसी ब्राउजर,
यूसी ब्राउजर न्यूज एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म के रूप में काम करता है। यह गूगल की तरह ब्राउजिंग सर्विस भी देता है। ज्यादातर मीडिया कंपनियां यूसी ब्राउजर का इस्तेमाल अपने न्यूज और वीडियो कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा रीडर्स और व्यूअर्स तक पहुंचाने के लिए करती हैं। इससे यूसी ब्राउजर रेवेन्यू जनरेट करता है। इससे मीडिया कंपनियों को भी फायदा होता है। आज यूसी ब्राउजर के बिना वेबसाइट्स पर आने वाली खबरें और वीडियो कंटेंट को ज्यादा लोगों तक पहुंचा पाना संभव नही हो सकेगा। ज्यादातर लोग अपन फोन में गूगल के अलावा यूसी ब्राउजर जरूर इंस्टाल करके रखते हैं। इस पर ब्राउंजिंग ज्यादा आसान है। कुछ ऐसी सर्चिंग जो गूगल पर नहीं हो सकती, यूसी ब्राउजर पर आसानी से हो जाती है। 

88

अलीबाबा
अली बाबा चीन की एक मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसे अलीबाबा कॉम (Alibaba.com) के रूप में जाना जाता है। यह मुख्य तौर पर ई-कॉर्मस और रिटेल के क्षेत्र में काम करती है। यह एक इंटनेट और टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसकी स्थापना 4 अप्रैल, 1999 को हांगझाऊ में हुई थी। यह कंपनी दुनिया की टॉप ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है। यह कन्ज्यूमर से कन्ज्यूमर, बिजनेस कंपनी से कन्ज्यूमर और एक बिजनेस कंपनी से दूसरी बिजनेस कंपनी को वेब पोर्ट्ल्स के जरिए सेल्स की सुविधा मुहैया कराती है। यह इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सर्विस के जरिए काम करती है। इसके अलावा यह सर्च इंजन और क्लाउड कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में भी काम करती है। यह कंपनी पूरी दुनिया में अलग-अलग बिजनेस और कई सेक्टर में काम करती है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos