टेक डेस्क: आज के समय में लोग चैट के लिए सबसे ज्यादा WhatsApp का ही इस्तेमाल करते हैं। इससे लोग ना सिर्फ चैट करते हैं बल्कि वीडियो कॉल और वॉइस कॉल भी करते हैं। WhatsApp पर लोग कई तरह की पर्सनल चीजें शेयर करते हैं। लेकिन कई बार ये पर्सनल मैसेज लीक हो जाते हैं। एक गलती और लोगों की सीक्रेट बातें सब जान जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जब दो लोगों के पास पर्सनल फोन है और ये बातें उनके बीच हुई, तो आखिर चैट लीक कैसे हुई? उसपर भी तब जब WhatsApp दावा करता है कि इसपर किये गए चैट्स इन्क्रिप्टेड होते हैं। यानी भेजने और पाने वाले के अलावा कोई तीसरा इंसान उसे नहीं पढ़ सकता। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कैसे लीक हो जाते हैं पर्सनल मैसेज? साथ ही इन्हें सेफ कैसे रखा जा सकता है?