WhatsApp पर इस तरह कोई भी पढ़ सकता है आपके पर्सनल मैसेज, 1 लापरवाही से लीक हो जाती हैं सीक्रेट बातें

टेक डेस्क: आज के समय में लोग चैट के लिए सबसे ज्यादा WhatsApp का ही इस्तेमाल करते हैं। इससे लोग ना सिर्फ चैट करते हैं बल्कि वीडियो कॉल और वॉइस कॉल भी करते हैं। WhatsApp पर लोग कई तरह की पर्सनल चीजें शेयर करते हैं। लेकिन कई बार ये पर्सनल मैसेज लीक हो जाते हैं। एक गलती और लोगों की सीक्रेट बातें सब जान जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जब दो लोगों के पास पर्सनल फोन है और ये बातें उनके बीच हुई, तो आखिर चैट लीक कैसे हुई? उसपर भी तब जब WhatsApp दावा करता है कि इसपर किये गए चैट्स इन्क्रिप्टेड होते हैं। यानी भेजने और पाने वाले के अलावा कोई तीसरा इंसान उसे नहीं पढ़ सकता। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कैसे लीक हो जाते हैं पर्सनल मैसेज? साथ ही इन्हें सेफ कैसे रखा जा सकता है? 

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2020 5:10 AM IST / Updated: Nov 19 2020, 10:44 AM IST

18
WhatsApp पर इस तरह कोई भी पढ़ सकता है आपके पर्सनल मैसेज, 1 लापरवाही से लीक हो जाती हैं सीक्रेट बातें

WhatsApp एंड टू एंड इन्क्रिप्टेड होते हैं। इसका मतलब है कि इसपर जो भी बातचीत होती है वो या तो भेजने वाला पढ़ सकता है या रिसीव करने वाला। बीच में कोई तीसरा इस चैट को नहीं पढ़ सकता।  

28

लेकिन फिर भी कई ऐसे मामले आते हैं, जिसमें दो लोगों के बीच की चैट लीक हो जाती है। हाल ही में चर्चित हुए ड्रग्स केस में कई सेलेब्स के चैट लीक हुए थे। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पर्सनल चैट लीक कैसे होते हैं? 

38

दरअसल, सेंडर या रिसीवर दोनों में से किसी भी एक की गलती के कारण चैट लीक  हो सकते हैं। WhatsApp पर इससे बचने के लिए कई सिक्युरिटी फीचर्स हैं, इनके इस्तेमाल से आप चैट्स के हैक होने से बच जाएंगे।  

48

सबसे पहले आपको बताते हैं चैट लीक कैसे होते हैं? कई बार आपको कुछ ऐसे लिंक्स आते हैं, जिनपर क्लिक करने से आप हैकर्स के गिरफ्त में आते हैं। कई ऐसी साइट्स भी होती है, जिसपर जाते ही आपका फोन और आपका WhatsApp हैकर्स के कंट्रोल में आ जाता है। 

58

 ऐसे में फोन में आए किसी भी लिंक पर, जिसे लेकर आप श्योर नहीं है, क्लिक ना करें। साथ ही WhatsApp ऐसे कई सेटिंग्स भी देता है जिससे इसे सिक्योर किया जा सकता है। जैसे आप WhatsApp को फिंगरप्रिंट फीचर से प्रोटेक्ट कर सकते हैं। 

68

इसके अलावा आप अपने चैट्स को टू स्टेप वेरिफिकेशन के जरिये सेफ कर सकते हैं। इसमें अगर आपके फोन में कोई छेड़छाड़ होती है तो WhatsApp 6 डिजिट का पासकोड मांगता है। तब ही चैट ओपन होती है।  

78

इसके अलावा आप अपनी प्रोफाइल को सिक्योर कर सकते हैं। आप अपनी प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन को हाइड कर रख सकते हैं। इसे आप ओनली कॉन्टेक्ट्स कर दें ताकि जिनके नंबर सेव हैं, सिर्फ उन्हें ही आपकी फोटो दिखे। 

88

आप अगर अपने WhatsApp को सिक्योर बनाए रखना चाहते हैं तो हमेशा इसे अपडेट रखें। कई बार इस ऐप पर बग्स और कुछ खामियां आ जाती हैं। ऐसे में इन्हें अपडेट रखने से वो दूर हो जाती हैं।  आप चाहें तो अपडेट को ऑटोमैटिक कर दें। इससे नया अपडेट आते ही वो अपनेआप ही अपडेट हो जाएगा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos