YouTube में अक्सर वीडियो के बीच में आने वाले एड हमें काफी परेशान करते हैं। जिसको हटाने के लिए अब यूट्यूब लाया है एक शानदर ट्रिक। जिसके बाद आपको एड से छुटकारा मिल जाएगा और आप आसानी से अपनी वीडियो एन्जॉय करेंगे।
Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2021 12:12 PM IST / Updated: Oct 19 2021, 06:06 PM IST
यूट्यूब ने एक ट्रिक निकाली है जिसके जरिए आप वीडियो में आने वाले एड को ब्लॉक कर सकते हैं। जिसका नाम है Brave Browser इसको आप अपने गूगल एप से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जिसके बाद आप यूट्यूब वीडियो को उसमें ओपन कर एड को ब्लॉक कर सकते हैं।
अगर आप सोच रहे हैं कि Brave Browser पर जाकर हम वीडियो को कैसे ब्लॉक करें तो घबराइए मत इसको इस्तेमाल करना काफी आसान है, बस आपको इसे डाउनलोड करना होगा, उसके बाद उसे लॉगिन करना होगा। जैसे ही आप इसे लॉगिन कर लेगे आपको वीडियो का ऑपशन दिखाई देगा। जिसपर जाकर आपको यूट्यूब की वीडियो वहां डालनी है और उसपर आए एड को ब्लॉक करना है।
जैसे ही एड ब्लॉक हो जाएगे आपको वीडियो देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी। उसके बाद आप आसानी से वीडियो ब्लॉग, मूवी, सॉन्ग वीडियो आदि देख सकते हैं वो भी बिना किसी एड के तो डाउनलोड करें Brave Browser और बिना एड की यूट्यूब वीडियो का मजा उठाए।