Iphone के कैमरे से हो रहा मरीजों का इलाज, डॉक्टर ने कहा- ये शानदार काम करता है, देखें तकनीक का कमाल

टेक डेस्क । मोबाइल लोगों की लाइफ लाइन बन गया है। अब तकरीबन हर टेक्नालॉजी में मोबाइल का उपयोग किया जाता है। कुछ मोबाइल तो हार्ट बीट, बीपी जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में कारगर साबित हो रहे हैं। आम आदमी तो छोड़िए अब तो डॉक्टर भी मोबाइल की मदद से रोगियों का इलाज कर रहे हैं। देखें कैसे आईफोन 13 प्रो मैक्स का इस्तेमाल बीमारियों के उपचार के लिए किया जा रहा है..

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2021 4:24 PM IST
17
Iphone के कैमरे से हो रहा मरीजों का इलाज, डॉक्टर ने कहा- ये शानदार काम करता है, देखें तकनीक का कमाल

एप्पल ने लॉन्च की IPhone 13 Pro की सीरीज
Apple ने बीते महीने iPhone 13 सीरीज को लॉन्च की थी।  एप्पल ने  IPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max लॉन्च किए हैं। Apple ने इस फोन में मैक्रो फोटोग्राफी फीचर ऐड किया है । 
 

27

हालांकि  ये मैक्रो फोटोग्राफी फीचर एंड्रॉइड फोन पर भी मिलता है। एक आई स्पेसलिस्ट आईफोन 13 प्रो मैक्स का इस्तेमाल आंखों से संबंधित बीमारियों के उपचार के लिए कर रहे हैं। 

37

आंखों का उपचार करने में ले रहे मदद
आई स्पेसलिस्ट  डॉ टॉमी कोर्न  iPhone 13 Pro Max के जरिए मरीजों की आंखों का उपचार कर रहे हैं। उन्होंने लिंक्डइन पर अपना अनुभव भी शेयर किया है। आईफोन 13 प्रो मैक्स पर मैक्रो मोड का यूज करके, डॉक्टर अपने पेशेंट की आंखों की छवियों को मोबाइल के जरिए कैप्चर करते हैं, इसके बाद  इन पिक्स को इनलार्ज करके  बीमारी को  बेहतर ढंग से समझने के बाद मरीज को  दवाई लिखते हैं। 
 

47

एप्पल ने अल्ट्रा-वाइड कैमरा का इस्तेमाल किया
 Apple की दी गई जानकारी के मुताबिक  iPhone 13 Pro Max पर मैक्रो फोटोग्राफी के लिए नए लेंस का इस्तेमाल नहीं किया है। एप्पल ने अल्ट्रा-वाइड कैमरा का इस्तेमाल किया है जो कैमरे के दो सेंटीमीटर के करीब ऑब्जेक्ट्स की तस्वीरों को क्लिक करने की क्षमता से लैस है। 

57

शार्प रीस-स्टीली मेडिकल ग्रुप में काम करने वाले डॉ कॉर्न ने एक ऐसे पेशेंट का उदाहरण दिया है, जिसका कॉर्निया ट्रांसप्लांट हुआ था। 

67

डॉक्टर ने लिंक्डाइन पर बताया कि, “इस सप्ताह मैक्रो आई फोटो के लिए iPhone 13 प्रो मैक्स का यूज कर रहा हूं जिसने प्रभावित किया है। ये पेशेंट की आंखों की देखभाल के लिए नया उपकरण साबित हुआ है।  डॉक्टर ने बताया कि, इस तरह कैमरे का इस्तेमाल करने के लिए उन्होंने अनुमति ली है। 

77

Apple ने बीते महीने iPhone 13 सीरीज को लॉन्च की थी।  एप्पल ने  IPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max लॉन्च करते ही इसकी जबरदस्त मांग भी देखी गई थी। । Apple ने इस फोन में  फोटोग्राफी का शानदार  फीचर ऐड किया है । ये फोटोग्राफी के शौकीनों के साथ अब डॉक्टर के लिए भी फायदेमंद साबित हो रहा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos