टेक डेस्क: आज के समय में एटीएम कार्ड लोगों की काफी बड़ी जरुरत बन चुका है। अकॉउंट में पैसे जमा करने के बाद जब कभी इसकी जरुरत पड़ती है तो हम एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए बैंक हमें एटीएम कार्ड देते हैं। जब भी कैश की आवश्यकता होती है हम एटीएम मशीन से पैसे निकाल लेते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास एटीएम कार्ड नहीं होता, लेकिन अचानक ही कैश की जरुरत पड़ जाती है। ऐसे में लोगों के पास काफी मुश्किल स्थिति आ जाती है। आज हम आपको इस परिस्थिति में कैसे बिना कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं, ये बताने जा रहे हैं।