बिना ATM कार्ड के ही निकाल सकते हैं मशीन से पैसा, इस Trick से अपने आप पैसे उगलने लगेगी एटीम मशीन

Published : Dec 15, 2020, 11:57 AM ISTUpdated : Dec 15, 2020, 12:01 PM IST

टेक डेस्क: आज के समय में एटीएम कार्ड लोगों की काफी बड़ी जरुरत बन चुका है। अकॉउंट में पैसे जमा करने के बाद जब कभी इसकी जरुरत पड़ती है तो हम एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए बैंक हमें एटीएम कार्ड देते हैं। जब भी कैश की आवश्यकता होती है हम एटीएम मशीन से पैसे निकाल लेते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास एटीएम कार्ड नहीं होता, लेकिन अचानक ही कैश की जरुरत पड़ जाती है। ऐसे में लोगों के पास काफी मुश्किल स्थिति आ जाती है। आज हम आपको इस परिस्थिति में कैसे बिना कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं, ये बताने जा रहे हैं। 

PREV
18
बिना ATM कार्ड के ही निकाल सकते हैं मशीन से पैसा, इस Trick से अपने आप पैसे उगलने लगेगी एटीम मशीन


आपके साथ भी कई बार ऐसे हालात हो जाते होंगे, जिसमें आपको अचानक कैश की जरुरत पड़ जाती है लेकिन आपके पास एटीएम कार्ड नहीं होता है। ऐसे में या तो आपको घर वापस जाकर कार्ड लाना पड़ता है या अपनी जरुरत की चीज को आप कैश के अभाव में खरीद नहीं पाते हैं। 
 

28

कई लोग घर से बाहर जाते हैं तो एटीएम नहीं ले जाते क्यूँकि अगर एटीएम गुम हो जाता है, तो काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसे ब्लॉक करो फिर नए कार्ड के लिए अप्लाई करो। इस चक्कर में कई लोग एटीएम कैर्री करने से बचते हैं। 

38

आज हम आपको एक बेहद आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिये आप बिना एटीएम के ही मशीन से पैसे निकाल सकते हैं। इसके बाद आपको एटीएम कार्ड की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। बेहद आसानी से आप एटीएम से बिना कार्ड के ही पैसे निकाल लेंगे। 

48

इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद आपको एक 4 अंक का Mpin दिया जाएगा। ये आपका मोबाइल पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर होगा। इसे आप एटीएम पिन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। 

58

बैंक आपके रजिस्टरड नंबर पर एक लिंक भेजेगी जिसपर आपको इस पिन की जरुरत पड़ेगी। इस लिंक में दिए ऐप को डाउनलोड कर लें। इसके बाद इसमें अपना पिन डालें। इसमें दिए गए कार्डलेस विथड्रॉल पर जाएं।  

68

अब जितना कैश निकालना है, उसे ऐप के बॉक्स में लिखें। फिर आपके रजिस्टरड नंबर पर एक पासवर्ड आएगा जिसे ऐप में डालकर एक नया पासवर्ड बनाना होगा। इसके बाद आपको एटीएम में कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 

78

एटीएम में सर्विस को सेलेक्ट कर आपको उसमें लिखे कैश ऑन मोबाइल का ऑप्शन चुनना है। इसमें अब स्टेप बाई स्टेप आपसे रजिस्टरड नंबर, अमाउंट, ओटीपी पूछा जाएगा जिसे  डालने के बाद बिना कार्ड के ही मशीन आपको पैसे दे देगी। 
 

88

तो लीजिये बिना एटीएम कार्ड के ही आप निकाल पाएंगे मशीन से पैसे। ऐसे में कार्ड के गुम होने का डर भी नहीं, और कार्ड घर पर छूट जाने का अफ़सोस भी नहीं होगा। 

Recommended Stories