टेक डेस्क: आज के समय में लोगों की लाइफ में सोशल नेटवर्किंग साइट्स काफी जरुरी हो गया है। लगभग हर कोई किसी ना किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक्टिव रहता ही है। चाहे फेसबुक हो या इंस्टाग्राम या फिर ट्विटर, लोग अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के जरिए अपने विचार शेयर करते हैं। इसमें ट्विटर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। लेकिन कई बार कुछ पोस्ट इतने ऑफेंसिव होते है, कि किसी व्यक्ति या किसी समुदाय की भावना आहात हो जाती है और कई पोस्ट वायलेंस पैदा करते है। इन सबसे बचने के लिए अब Twitter एक नया फीचर लेकर आने वाला है। जिसमें यूजर्स को आपत्तिजनक ट्वीट पोस्ट करने की परमीशन नहीं मिलेगी। किसी भी तरह के आपत्तिजनक ट्वीट पोस्ट करने से पहले ट्विटर अब यूजर्स को चेतावनी देना शुरू करेगा।