Vivo ने लॉन्च किए X90 सीरीज के 3 धमाकेदार फोन्स, कम कीमत में मिलेंगे ये गजब के फीचर्स

टेक न्यूज. Vivo launced its X90 series, Know details here: चाइनीज मल्टीनेशनल टेक कंपनी Vivo ने X90 series लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के अंतर्गत कंपनी ने तीन नए मॉडल लॉन्च (Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Plus) किए हैं जिनको लेकर बीते काफी वक्त से चर्चा चल रही थी। फिलहाल, इन हैंडसेट्स को चीन में ही लॉन्च किया गया है और ग्लोबल मार्केट में ये कब तक आएंगे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, इन तीनों फोन्स में Vivo X90 Pro Plus को सबसे पावरफुल एंड्रॉयड प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 से लैस किया गया है। बहरहाल, अब जब इस सीरीज के तीनों मॉडल्स के फीचर्स, डिजाइन और प्राइस ओपन हो चुके हैं तो इस खबर में आप भी जान लीजिए वीवो की X90 सीरीज के नए फोन्स के बारे में...

Akash Khare | Published : Nov 23, 2022 9:18 AM IST

14
Vivo ने लॉन्च किए X90 सीरीज के 3 धमाकेदार फोन्स, कम कीमत में मिलेंगे ये गजब के फीचर्स

Vivo X90 Specifications and Features
डिस्प्ले -
6.78 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले जिसका रिजॉल्यूशन 2,800×1,260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही HDR10+, 300Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट भी मिलता है। 
प्रोसेसर और स्टोरेज- MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर और 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट। 
कैमरा- 50 मेगापिक्सल का IMX866 प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। 
बाकी फीचर्स- 4,810mAh बैटरी और 120W  फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट भी मिलता है।

24

Vivo X90 Pro Specifications and Features
डिस्प्ले -
6.78 इंच की सुपर एमोलेड 2K डिस्प्ले जो 2,800×1,260 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। HDR10+, 452 PPI, 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो और 300Hz टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट भी। 
प्रोसेसर और स्टोरेज- MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर और Immortalis G715 जीपीयू का सपोर्ट। इसके अलावा 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट भी। 
कैमरा- 50 मेगापिक्सल का IMX866 प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 50 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 
बाकी फीचर्स- Vivo X90 Pro में 4,870mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 50 वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है और कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, एनएफसी, डुअल बैंड Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।

34

Vivo X90 Pro Plus Specifications and Features
डिस्प्ले -
6.78 इंच की क्वाड एचडी प्लस LTPO 4.0 एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो, (3200×1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस। डॉल्बी विजन, HDR10+ और डीटी डिमिंग भी।
प्रोसेसर और स्टोरेज- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और Adreno 740 जीपीयू का सपोर्ट। फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज।
कैमरा- 50 मेगापिक्सल का IMX989 प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल IMX758 डेप्थ सेंसर, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।

44

Vivo X Series Price
- जहां Vivo X90 की शुरुआती कीमत 42,400 रुपए रखी गई है। 
- वहीं 12 जीबी तक रैम के साथ 512 जीबी तक स्टोरेज वाले Vivo X90 Pro की शुरुआती कीमत 57,200 रुपए तय की गई है।
- इसके अलावा Vivo X90 Pro+ को कंपनी ने करीब 74,400 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। ये तीनों फोन ब्लू, ब्लैक और रेड कलर में अवेलेबल हैं।

और पढ़ें...

क्या? दुनिया के पांचवे सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स को पीना पड़ा गटर का पानी! यहां जानिए क्यों

13 वेरिएंट में लॉन्च हुई Maruti Suzuki की नई Eeco, मात्र 5 लाख रुपए में मिलेगा 20Km का जबरदस्त माइलेज

मात्र 999 रुपए में घर ले आएं 22 हजार रुपए कीमत वाली यह Realme Smart टीवी

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos