टेक डेस्क: आजकल ज्यादातर लोग व्हाट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल करते हैं। मैसेज, कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग या स्टेटस पर फोटो लगानी हो हर काम व्हाट्सऐप के जरिए ही होता है। कई लोग इसे यूज करते समय सिक्योरिटी का ध्यान नहीं रख रहे हैं, जिससे ये गलती काफी भारी पड़ सकती है। हालांकि इसे सुरक्षा के लिहाज से सेफ तो माना जाता है। लेकिन अगर आप इस एप के जरिए वीडियो कॉल करते हैं तो आपको और ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है। आज हम आपको व्हाट्सएप सिक्योरिटी से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स बताते है, जिन्हें आपको जरूर फॉलो करना चाहिए।