WhatsApp अपने यूजर्स के लिए ला रहा है खास फीचर, चैटिंग करना होगा और मजेदार

टेक डेस्क. अब आप फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह  WhatsApp में भी रिस्पांस दे सकेंगे। WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। ये फीचर ट्विटर, इंस्टाग्राम के फीचरों की तरह होगा। कहा जा रहा है कि इस फीचर के आने के बाद आपकी चैटिंग और आसान और मजेदार हो जाएगी। आइए जानते हैं क्या खास है Whatsapp के इस नए फीचर में। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2021 3:08 AM IST
15
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए ला रहा है खास फीचर,  चैटिंग करना होगा और मजेदार

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी मैसेज रिस्पांस फीचर (message response feature) पर काम कर रही है। इस फीचर के जरिए यूजर्स चैट में आने वाले मैसेज पर अपना रिएक्शन दे सकेंगे। इससे यूजर्स का चैट एक्सपीरियंस पहले और मजेदार हो जाएगी। इस तरह का फीचर फेसबुक और मैसेंजर एप में पहले से मौजूद हैं।

25

व्हाट्सएप पर फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही यूजर्स के लिए इसे रोल आउट किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह सुविधा अभी केवल Whatsapp के नए वर्जन में मिलेगी।  पुराने वर्जन को अपडेट करने के बाद उसमें ये सुविधा मिलने लगेगी।  

35

वॉट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट्स देने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, दूसरे ऐप्स की तरह WhatsApp पर भी मैसेज रिएक्शन फीचर आने जा रहा है। यानी आप फेसबुक पोस्ट की तरह व्हाट्सएप मैसेज पर Happy, Sad, care और Like जैसे रिएक्शन दे पाएंगे। 

45

रिपोर्ट के अनुसार,  मैसेज रिएक्शन का फीचर सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे आईफोन, वेब और डेस्कटॉप वर्जन पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

55

फिलहाल यूजर्स के लिए यह सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके आधिकारिक रूप से लॉन्च होने के बाद, उपयोगकर्ता इमोटिकॉन्स के रूप में संदेशों पर प्रतिक्रिया कर सकेंगे। इससे आपकी चैटिंग मजेदार हो सकती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos