टेक डेस्क: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए फीचर्स लेकर आते रहता है। ये फीचर्स ऐप के अपडेट होते ही यूजर्स को दिखने लगता है। लांच से अभी तक WhatsApp ने कई तरह के नए फीचर्स ऐड किये हैं। पहले WhatsApp ने मैसेज को डिलीट करने का ऑप्शन लोगों को दिया। इसमें अगर मैसेज भेजकर आपको अफ़सोस हो रहा है, तो उसे आप डिलीट कर सकते हैं। लेकिन इसमें मैसेज रिसीव करने वाले को पता चल जाता है कि आपने मैसेज डिलीट किया है। अब WhatsApp नया अपडेट लेकर आया है। इसमें आपके द्वारा भेजा गया मैसेज अपने आप गायब हो जाएगा। आपको इसे डिलीट करने की भी जरुरत नहीं है। सिर्फ चैट सेटिंग्स में जाकर एक बदलाव करना है और जिसके साथ की चैट को आप गायब करना चाहते हैं, उसे ऑन कर दीजिये। आइये आपको बताते हैं कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं ये फीचर...