WhatsApp से इस तरह मंगवाएं अपने दोस्तों से पैसे, इन स्टेप्स से बन जाएगा WhatsApp Pay अकाउंट

टेक डेस्क: आजकल ज्यादातर लोग व्हाट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल करते हैं। मैसेज, कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग या स्टेटस पर फोटो लगानी हो हर काम व्हाट्सएप के जरिए ही होता है। व्हाट्सएप भी हर समय अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स देता रहता है। हाल ही में व्हाट्सएप ने ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जिससे आप फोन पे और पेटीएम जैसे एप्स को भूल जाएंगे। जी हां, अब आप व्हाट्सएप के जरिए अपने कॉन्टेक्ट में सेव नंबर पर पैसे भेज भी सकते हैं और उनसे पैसे मंगवा भी सकते हैं। इसके लिए व्हाट्सएप को पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से मंजूरी मिल चुकी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह आप इस फैसिलिटी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2020 8:41 AM IST / Updated: Nov 13 2020, 02:13 PM IST
111
WhatsApp से इस तरह मंगवाएं अपने दोस्तों से पैसे, इन स्टेप्स से बन जाएगा WhatsApp Pay अकाउंट

व्हाट्सएप एक बहुत ही बड़ा सोशल शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। आज के समय में हर स्मार्ट फोन यूजर इसका इस्तेमाल करता है। अपने यूजर का एक्सपीरियंस बढ़ाने के लिए व्हाट्सप्प नए-नए फीचर्स लाता रहता है।

211

हाल ही में व्हाट्सएप अपने यूजर के लिए नया फीचर लेकर आया है। इसके जरिए अब आप पैसों का लेनदेन भी कर सकते हैं। व्हाट्सएप ने भारत में अपनी पेमेंट सर्विस भी शुरु कर दी है।

311

व्हाट्सएप 160 से ज्यादा बैंकों के ट्रांजैक्शन को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही देश के पांच बैंक आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और जियो पेमेंट्स बैंक के साथ व्हाट्सएप ने टाय-अप किया है।

411

अब आप सोच रहें होंगे कि इससे पेमेंट कैसे करेंगे ? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इससे चुटकियों में पेमेंट कर सकते हैं या पैसे बुलवा सकते हैं।
 

511

इसके लिए सबसे पहले आपको  WhatsApp Pay अकाउंट बनाना होगा। व्हाट्सएप की स्क्रीन पर दाहिनी तरफ ऊपर दिए गए तीन डॉट को टच करें।

611

इसके बाद इसमें एक पेमेंट का ऑप्शन आएगा, उस पर जाएं और फिर Add Payment Method पर क्लिक करें।

711

जिस बैंक में आपका खाता है, उसे सेलेक्ट करें। इसके बाद बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा, उसे भरें और फिर आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा। यह ध्यान रखें कि व्हाट्सएप नंबर और बैंक खाते से जुड़ा हुआ नंबर एक ही होना चाहिए।

811

वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद यूपीआई पिन जेनेरेट कर लें। इसके लिए आपको एक मनचाहा नंबर भरना होगा और उसे दोबारा भरकर कंफर्म करना होगा।

911

अब किसी भी इंसान को पेमेंट करने के लिए उसका चैट खोलें और मैसेज बॉक्स में अटैचमेंट के निशान को टच करें।

1011

इसके बाद Payment पर टैप करें और जितने पैसे भेजनें हो, उसे भरें। इसके बाद यूपीआई पिन मांगने पर उसे भर दें। पेमेंट होने के बाद कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा।

1111

बता दें कि इस समय व्हाट्सएप के  40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स है। लेकिन अभी सिर्फ 2 करोड़ यूजर्स को यह फीचर उपलब्ध कराने की मंजूरी मिली है। यानी 38 करोड़ यूजर्स के लिए अभी यह फीचर उपलब्ध नहीं होगा पर बाद में व्हाट्सएप इसे बढ़ा देगा।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos