फेसबुक ग्रुप कंपनियां (Facebook group companies)
WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूजर्स के पास सिर्फ इससे सहमत होने का विकल्प होगा। इससे पहले यूजर्स फेसबुक की दूसरी कंपनियों के साथ इन्फॉर्मेशन शेयर न किया जाए का विकल्प चुन सकते थे। कंपनी ने अपने FAQ में इन-हाउस कंपनियों के बीच डेटा शेयरिंग को लेकर डिटेल में जानकारी शेयर की है। फेसबुक की कंपनियों में – फेसबुक पेमेंट्स, WhatsApp, इंस्टाग्राम, फेसबुक टेक्नोलॉजीज, ओनावो और क्राउड टेंगल जैसी कंपनियां शामिल हैं।