WhatsApp डिलीट करने के बाद भी 90 दिनों तक खतरा, कभी भी लीक की जा सकती है आपकी चैट

टेक डेस्क: ऐसा लगता है जैसे WhatsApp के लिए साल 2021 कुछ अच्छा नहीं बीत रहा। बीते साल अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में थोड़ा हिंट देने के बाद  शुरुआत में WhatsApp ने कई यूजर्स को नई पॉलिसी का नोटिफिकेशन भेजा। इसमें साफ़ लिखा था कि अगर यूजर उनके टर्म्स से एग्री नहीं करता है तो उसका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। इस पॉलिसी के द्वारा WhatsApp पर लोगों की निजी जानकारी में इंटरफेयर करने का आरोप लगा, जिसके बाद तेजी से इस एप के यूजर्स घटे हैं। भारत में कई लोग अपनी निजता बनाए रखने के लिए WhatsApp की जगह सिग्नल एप पर स्विच कर रहे हैं। हालांकि कई ऐसे लोग हैं, जो सिर्फ WhatsApp को अनइंस्टाल कर दे रहे हैं। आपको बता दें कि अगर आप इस एप से अपनी जानकारी को प्राइवेट बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको एप को अनइस्टॉल नहीं, इसपर से अपना अकाउंट ही डिलीट करना होगा। अगर आपने अकाउंट डिलीट नहीं किया, तो भी आपका डाटा WhatsApp के पास मौजूद रहेगा। इतना ही नहीं, एक बार आपने अकाउंट डिलीट किया, तो उसके बाद अगले 90 दिन तक आपका डाटा WhatsApp के पास मौजूद रहता है।  

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2021 2:53 AM IST

17
WhatsApp डिलीट करने के बाद भी 90 दिनों तक खतरा, कभी भी लीक की जा सकती है आपकी चैट

जबसे WhatsApp के नए प्राइवेसी पॉलिसी का मुद्दा उठा है, तबसे कई लोग इस एप को छोड़ टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग एप पर स्विच कर रहे हैं। लेकिन इसके लिए लोग सीधे अपने फोन से WhatsApp को अनइंस्टॉल कर दे रहे हैं। जबकि ये सही तरीका नहीं है।  

27

अगर आप अपनी निजता को बनाए रखने के लिए दूसरे एप पर स्विच कर रहे हैं, तो पहले अपना WhatsApp अकाउंट डिलीट करें। अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसके बाद आपकी जानकारी WhatsApp से लीक नहीं होगी। 

37

एंड्रॉयड यूजर्स अपने WhatsApp अकाउंट को डिलीट करने के लिए मेन स्क्रीन में राइट साइड में दिए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर अकाउंट खोलें और वहां से डिलीट से डिलीट माय अकाउंट पर टैप करें। 

47

इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर एंटर करने को कहा जाएगा और फिर आपको डिलीट माय अकाउंट पर क्लिक करना होगा। आपसे अकाउंट डिलीट करने का कारण पूछा जाएगा। इसमें आप वजह बताएं और आगे प्रोसीड करें।  

57

लीजिये आपका अकाउंट अब डिलीट हो चुका है। एक बार अकाउंट डिलीट हो जाए, उसके बाद WhatsApp के पास आपका डाटा 90 दिनों तक रह पाएगा। एंड्रॉयड की ही तरह आप iOS से भी अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। 

67

इसमें भी आपको सेटिंग्स में जाकर अपना अकाउंट डिलीट करना होगा। हालांकि, आपकी जानकारी 90 दिन तक WhatsApp के सर्वर पर रहेगी, ताकि इमरजेंसी में बैकअप लिया जा सके। 
 

77

बता दें कि जबसे प्राइवेसी पॉलिसी का बवाल उठा है, तबसे कई यूजर्स ने WhatsApp से अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है। लोगों को चिंता है कि उनकी निजी बातें अब WhatsApp पढ़ पाएगा। हालांकि WhatsApp ने इसका खंडन करते हुए इसे मात्र अफवाह बताया है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos