टेक डेस्क: ऐसा लगता है जैसे WhatsApp के लिए साल 2021 कुछ अच्छा नहीं बीत रहा। बीते साल अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में थोड़ा हिंट देने के बाद शुरुआत में WhatsApp ने कई यूजर्स को नई पॉलिसी का नोटिफिकेशन भेजा। इसमें साफ़ लिखा था कि अगर यूजर उनके टर्म्स से एग्री नहीं करता है तो उसका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। इस पॉलिसी के द्वारा WhatsApp पर लोगों की निजी जानकारी में इंटरफेयर करने का आरोप लगा, जिसके बाद तेजी से इस एप के यूजर्स घटे हैं। भारत में कई लोग अपनी निजता बनाए रखने के लिए WhatsApp की जगह सिग्नल एप पर स्विच कर रहे हैं। हालांकि कई ऐसे लोग हैं, जो सिर्फ WhatsApp को अनइंस्टाल कर दे रहे हैं। आपको बता दें कि अगर आप इस एप से अपनी जानकारी को प्राइवेट बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको एप को अनइस्टॉल नहीं, इसपर से अपना अकाउंट ही डिलीट करना होगा। अगर आपने अकाउंट डिलीट नहीं किया, तो भी आपका डाटा WhatsApp के पास मौजूद रहेगा। इतना ही नहीं, एक बार आपने अकाउंट डिलीट किया, तो उसके बाद अगले 90 दिन तक आपका डाटा WhatsApp के पास मौजूद रहता है।