Whatsaap ने शुरू की नए फीचर की टेंस्टिंग, जानें यूजर्स को क्या होगा फायदा

टेक डेस्क. लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लिकेशन व्हाट्सएप (Whatsaap) आईओएस यूजर्स को अपनी चैट को एंड्रॉइड पर ले जाने के लिए एक नए टूल की टेस्टिंग कर रहा है। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए आईओएस (ISO) से एंड्रॉइड में अपने चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने का एक तरीका विकसित कर रहा है। आइए जानते हैं यूजर्स को इससे क्या फायदा होगा। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 30, 2021 10:19 AM IST / Updated: Jul 30 2021, 05:10 PM IST
15
Whatsaap ने शुरू की नए फीचर की टेंस्टिंग, जानें यूजर्स को  क्या होगा फायदा

यह सुविधा फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेजिंग सेवा के साथ सबसे बड़ी परेशानियों में से एक को ठीक कर सकती है, जो कि आईफोन और एंड्रॉइड के बीच केवल एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने वाले फोन के बीच आपके मैसेज का बैकअप ट्रांसफर करना आधिकारिक तौर पर संभव नहीं था।

25

WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप के iOS ऐप में एक नया 'मूव चैट्स टू एंड्रॉइड' विकल्प दिखा देगा। एक दूसरा स्क्रीनशॉट एक स्क्रीन दिखाता है जो यूजर्स को ट्रांसफर के दौरान व्हाट्सएप के साथ अपने आईफोन को अनलॉक रखने के लिए प्रेरित करता है।
 

35

WhatsApp ने मंगलवार को अपने Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए एक खास फीचर रोल आउट किया था। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो किसी व्यक्ति की पर्सनल चैट को छुपाके रखना चाहते हैं। 
 

45

WhatsApp ने अपने आर्काइव्ड चैट सेटिंग्स फीचर एक बदलाव किया है। इस फीचर के इम्प्लीमेंट होने के बाद WhatsApp Archived Chats में कोई नया मैसेज आता भी है तो भी चैट्स आर्काइव ही रहेंगी। यानी की आपको नए मेसेज से जुड़ा कोई नोटिफिकेशन पॉप-अप नहीं होगा। 

55

WhatsApp आपको हर चैट के लिए मीडिया सेटिंग्स बदलने की अनुमति देता है। आप सभी चैट के लिए मीडिया सेटिंग भी बदल सकते हैं या चैट के लिए ऑटो-डाउनलोड ऑप्शन को बंद कर सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos