Whatsapp के कारण हो रहा है ज्यादा डाटा यूज, इन आसान टिप्स से कम करें फिजूल खर्च

टेक डेस्क:  व्हाट्सएप (Whatsapp) एक ऐसा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल अधिकतर लोग करते हैं। मैसेज, फोटो-वीडियो शेयरिंग या स्टेटस पर फोटो लगानी हो हर काम व्हाट्सएप के जरिए ही होता है। जिसके चलते डाटा की खपत भी बहुत ज्यादा होती है। अमूमन लोगों को एक दिन में 1, 2 या 2.5 जीबी डाटा मिलता है, ऐसे में लोगों का सवाल रहता है कि ऐसा क्या किया जाए जिससे डाटा का इस्तेमाल कम से कम हो और एप्स का भी भरपूर इस्तेमाल कर सकें? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं WhatsApp की कुछ ऐसी तकनीक जिससे आप थोड़ी सी सेटिंग्स में बदलाव करके अपने डाटा की खपत कम कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2021 8:07 AM IST
18
Whatsapp के कारण हो रहा है ज्यादा डाटा यूज, इन आसान टिप्स से कम करें फिजूल खर्च

लगभग हर स्मार्टफोन में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है। सोशल नेटवर्किंग से लेकर अन्य काम करने के लिए हमें इंटरनेट की आवश्यकता होती है। ऐसे में लोग कई सारी जुगाड़ जमाकर अपना डाटा सेव करने की कोशिश करते हैं।

28

WhatsApp का यूज करते समय भी डाटा की बहुत खपत होती है, ऐसे में आज हम आपको बताते हैं, ऐसी ट्रिक्स जिससे आप अपना मोबाइल डाटा काफी हद तक बचा सकते हैं।

38

व्हाट्सएप पर आई फोटो-वीडियो को डाउनलोड करने में बहुत ज्यादा डाटा का इस्तेमाल होता है। उसमें से भी कई चीजें हमारे काम की होती है और कुछ नहीं। ऐसे में सबसे पहले आप WhatsApp सेटिंग्स पर जाएं। इसके बाद Data and storage usage पर टैप करें।

48

इसके बाद When using mobile data पर क्लिक करें। यहां दिए गए सभी विकल्पों को अनचेक कर दें और Ok पर क्लिक करें। बाकी के दोनों विकल्पों When connected on Wi-Fi और When roaming के विकल्पों में भी सभी विकल्पों को अनचेक कर दें और Ok पर टैप कर दें। इससे वीडियो और फोटो के जरिए डाटा कंज्पशन कम हो जाएगा।

58

WhatsApp सेटिंग्स में आपको Data and storage usage का ऑप्शन भी दिखाई देगा। इसको क्लिक करके आप यहां दिया गया Low data usage का ऑप्शन क्लिक कर इसे टर्न ऑन कर दें।

68

अक्सर हम अपने चैट्स का बैकअप बनाकर रखते हैं। ऐसे में डाटा का कंज्पशन बहुत ज्यादा होता है। इसके लिए आप अपनी चैट हिस्ट्री समय-समय पर डिलीट करते रहें। यदि आप चैट बैकअप ले रहे हों तो वीडियो का बैकअप न लें। क्योंकि वीडियो अपलोड और डाउनलोड करने के लिए डाटा की खपत ज्यादा होती है। 

78

वीडियो बैकअप बंद करने के लिए आप WhatsApp की सैटिंग में जाए और चैट्स को क्लिक कर चैट बैकअप ऑप्शन में जाए। यहां पर आप include video के ऑप्शन को अनचेक कर दें। इससे आपके वीडियो का बैकअप नहीं होगा।

88

WhatsApp सेटिंग्स में कॉल के दौरान सेलुलर डेटा को सेव करने का एक ऑप्‍शन भी है। यह आपको वाइस कॉल के दौरान उपयोग किए जाने वाले डाटा को कम करने देता है। हालांकि जब आप इस ऑप्‍शन को ऑन करते है तब कॉल की क्‍वालीटी कम होती हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos