सुबह-सुबह WhatsApp ने किया Status अपडेट, लोगों को बताई Data चोरी से जुड़ी इतनी बड़ी बात

Published : Jan 17, 2021, 11:42 AM IST

टेक डेस्क: साल 2021 की शुरुआत WhatsApp के लिये कुछ अच्छी नहीं रही। WhatsApp ने 2020 में ही नए प्राइवेसी टर्म्स के बारे में हिंट दिया था। लेकिन 2021 की शुरुआत में लोगों को इस अपडेट का नोटिफिकेशन मिला, जिसमें ये बात लिखी थी कि अगर यूजर ने उनके पॉलिसी को नहीं माना, तो उनका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। इसके लिए 8 फरवरी लास्ट डेट दिया गया है। इसके बाद से लोगों में WhatsApp की मनमानी को लेकर गुस्सा है। कई लोगों ने तेजी से इस एप को अनइंस्टॉल कर दिया है। लोग सिग्नल और टेलीग्राम पर स्विच कर रहे हैं। इसे लेकर WhatsApp ने अपनी सफाई में आज सुबह ही स्टेटस अपडेट किया है। इसमें WhatsApp ने अपने प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में लोगों को एक्सप्लेन किया है। 

PREV
16
सुबह-सुबह WhatsApp ने किया Status अपडेट, लोगों को बताई Data चोरी से जुड़ी इतनी बड़ी बात

17 जनवरी को WhatsApp ने सुबह-सुबह यूजर्स को अपने प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में लोगों को बताया। इसके लिए WhatsApp ने अपना स्टेटस अपडेट किया।  
 

26

WhatsApp ने 4 स्लाइड्स में  अपने प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सप्लेन किया। इसमें उन्होंने 8 फरवरी से होने वाले बदलाव को एक्सप्लेन किया है।

36

 इसके  पहले स्लाइड में WhatsApp ने साफ बताया कि वो अपने यूजर्स के प्राइवेसी के लिए कंसर्नड है। 

46

WhatsApp पर इल्जाम लग रहा है कि वो अपने यूजर्स के चैट पढ़ेगा। लेकिन इसे लेकर WhatsApp ने साफ़ किया कि वो चैट  नहीं पढ़ेंगे और चैट एंड टू एंड इन्क्रिप्टेड रहेंगे। 

56

साथ ही WhatsApp ने साफ़ बताया कि वो अपने यूजर्स के शेयर्ड लोकेशन को भी नहीं देख सकता है। 
 

66

WhatsApp पर आरोप लगाया गया कि वो अपने यूजर्स की डिटेल फेसबुक पर शेयर नहीं करेगा। 
 

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories