टेक डेस्क: साल 2021 की शुरुआत WhatsApp के लिये कुछ अच्छी नहीं रही। WhatsApp ने 2020 में ही नए प्राइवेसी टर्म्स के बारे में हिंट दिया था। लेकिन 2021 की शुरुआत में लोगों को इस अपडेट का नोटिफिकेशन मिला, जिसमें ये बात लिखी थी कि अगर यूजर ने उनके पॉलिसी को नहीं माना, तो उनका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। इसके लिए 8 फरवरी लास्ट डेट दिया गया है। इसके बाद से लोगों में WhatsApp की मनमानी को लेकर गुस्सा है। कई लोगों ने तेजी से इस एप को अनइंस्टॉल कर दिया है। लोग सिग्नल और टेलीग्राम पर स्विच कर रहे हैं। इसे लेकर WhatsApp ने अपनी सफाई में आज सुबह ही स्टेटस अपडेट किया है। इसमें WhatsApp ने अपने प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में लोगों को एक्सप्लेन किया है।