अब वीडियो देखते-देखते भी कर सकेंगे शॉपिंग, Youtube ला रहा है ये खास फीचर

टेक डेस्क : अपने पसंदीदा वीडियो और गानों को देखने लिए करोड़ो लोग यूट्यूब का यूज करते हैं।  Youtube भी अपने यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए आए दिन कोई न कोई फीचर्स लेकर आता है। हाल ही में यूट्यूब अपने पेज पर ऐसा बटन अपडेट करने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स वीडियो पर दिख रहे प्रोडक्ट सीधे खरीद सकेंगे। यानी की अब आपको शॉपिंग करने के लिए किसी अन्य वेबसाइट पर जाकर सर्च करने की जरूरत नहीं पडे़गी। यूट्यूब पर ही आप वीडियो देखते-देखते शॉपिंग कर सकते हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं इश खास फीचर के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2021 10:17 AM IST
16
अब वीडियो देखते-देखते भी कर सकेंगे शॉपिंग, Youtube ला रहा है ये खास फीचर

शॉपिंग करना वो भी वीडियो देखते-देखते ये बात सनने में ही बड़ी दिलचस्प लग रही है। इसे ही लेकर यूट्यूब काम कर रहा है और जल्द ही यूजर्स को ये फीचर मिलने वाले है।

26

इस नए फीचर में YouTube वीडियो में ही नीचे की ओर लेफ्ट तरफ एक शॉपिंग बैग दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके यूजर्स उससे रिलेटेड प्रोडक्ट देख सकेंगे और वहीं से उन्हें इसे खरीद भी सकते हैं। 

36

यह जानकारी गूगल ने ही शेयर की है। गूगल सपोर्ट पेज पर यूट्यूब ने बताया कि यह फीचर दर्शकों को वीडियो में दिखने वाला संबंधित सामान खरीदने का फीचर उपलब्ध कराएगा। 

46

इसे लेकर एंड्रायड, वेब और iOS यूजर पर टेस्टिंग की जा रही है। अमेरिका में कुछ लोग इसका यूज कर रहे हैं। अगर ये फीचर सफल रहा, तो यूट्यूब ये बटन जल्द ही अपने पेज पर लेकर आएगा।

56

फिलहाल यूट्यूब पर दिखने वाले प्रोडक्ट को खरीदने के लिए अलग से ईकॉमर्स साइट पर जाकर सर्च करना होता था और फिर वीडियो में दिखाए गए प्रोडक्ट से उसको मैच करना होता था। लेकिन यूट्यूब में शॉपिंग बटन एड होने से यूजर्स का टाइम तो बचेगा ही, साथ ही सही प्रोडक्ट भी आपको मिल जाएगा।

66

यूट्यूब अपने इस फीचर्स को बड़े स्तर पर लगाने की तैयार कर रहा है, क्योंकि इससे यूजर्स के एक्सीपीरिंयस के साथ ही उनकी संख्या बढ़ने की भी उम्मीद है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos