अगले साल से बिल्कुल बदल जाएगा WhatsApp, नहीं मानी शर्तें तो अपने आप डिलीट हो जाएगा अकाउंट

Published : Dec 10, 2020, 04:19 PM IST

टेक न्यूज: आज के समय में WhatsApp लोगों को आपस में जोड़े रखने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जिसके स्मार्टफोन में WhatsApp ना हो। WhatsApp हर कुछ दिनों में नए-नए अपडेट्स लेकर आते रहता है। इससे यूजर्स के चैट का तरीका और आसान और आकर्षक होता है। लेकिन अगले साल से WhatsApp काफी बदल जाएगा। जी हां, साल 2021 से WhatsApp पर चैट करने के साथ कई सारे फीचर्स बदल जाएंगे। अगर इन बदलावों को आपने नहीं माना तो आपका अकाउंट डिलीट भी किया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं अगले साल से कितना बदल जाएगा आपका WhatsApp अकाउंट... 

PREV
18
अगले साल से बिल्कुल बदल जाएगा WhatsApp, नहीं मानी शर्तें तो अपने आप डिलीट हो जाएगा अकाउंट

WhatsApp अपने फीचर्स को चैटिंग का तरीका और एडवांस करने के लिए यूज करता है। कई अपडेट्स आते रहते हैं। लेकिन हाल ही में WhatsApp ने अपने सारे नियम और शर्तों को बदलने  का फैसला किया है। 

28

कंपनी नए शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी में अपडेट ला रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये बदलाव फरवरी 2021 से लागू होंगे। कंपनी ने कई टर्म्स एंड कंडीशंस में बदलाव करने का फैसला किया है।  

38

इन अपडेट्स में शामिल शर्तों को मानना जरुरी है। अगर ऐसा नहीं किया तो आपके WhatsApp अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएगा। इनका पालन करना हर यूजर के लिए जरुरी होगा। 

48

बात अगर WhatsApp फीचर्स की करें, तो टेक साइट WABetaInfo के मुताबिक, हाल ही में कंपनी ने नए अपडेट्स किये हैं। WhatsApp के वेब वर्जन 2.20.206.19 और iOS 2.20.130 प्ले स्टोर में आ चुके हैं। 

58

इन अपडेट्स के बाद अब WhatsApp पर आपको विज्ञापन भी दिखेगा। हालांकि, ये विज्ञापन स्क्रीन पर नहीं दिखेगा। ये चैट बॉक्स के किनारे कहीं नजर आएगा। 

68

 यूजर इन ऐड के जरिये एक्सटर्नल साइट्स पर जा सकते हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक़ WhatsApp आपको विज्ञापन मैसेज में नहीं भेजेगा। सिर्फ एम्प्टी स्पेस में ऐड नजर आएंगे। 

78

अभी तक WhatsApp ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, इस खबर के बाद लोगों ने कहा कि शायद इस फीचर के बाद WhatsApp यूज करना आसान नहीं होगा। 

88

किसी भी ऐप ऐड आने से लोगों को परेशानी होती है। ऐसे में शायद WhatsApp भी अब लोगों के लिए उतना यूजर फ्रेंडली ना रहे। 
 

Recommended Stories