टेक डेस्क: सोशल मीडिया के आने से लोगों के बीच की दूरी मिट गई गई। लोग कहीं से भी एक-दूसरे से जुड़े रह सकते हैं। कई प्लेटफॉर्म्स में से लोग चैट के लिए सबसे ज्यादा WhatsaApp का इस्तेमाल करते हैं। स्मार्टफोन चलाने वाले हर शख्स के फोन में आपको WhatsaApp जरूर मिल जाएगा। लोग इस ऐप के ऐसे आदि हो गए हैं कि अपनों के बीच रहते हुए भी वो चैट करते रहते हैं। इससे आपसी रिश्तों में कड़वाहट भी आती जा रही है। अगर आपका पार्टनर आपके साथ रहते हुए भी ऑनलाइन है, और आप जानना चाहते हैं कि वो सबसे ज्यादा किस से चैट करता है, तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो ट्रिक जिसके जरिये आप पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर सबसे ज्यादा किस से बात करता है।