प्रेमिका WhatsaApp पर सबसे ज्यादा किससे करती है चैट? इस Trick से मैसेज डिलीट होने के बाद भी चल जाएगा पता

Published : Nov 24, 2020, 11:08 AM IST

टेक डेस्क: सोशल मीडिया के आने से लोगों के बीच की दूरी मिट गई गई। लोग कहीं से भी एक-दूसरे से जुड़े रह सकते हैं। कई प्लेटफॉर्म्स में से लोग चैट के लिए सबसे ज्यादा WhatsaApp का इस्तेमाल करते हैं। स्मार्टफोन चलाने वाले हर शख्स के फोन में आपको WhatsaApp जरूर मिल जाएगा। लोग इस ऐप के ऐसे आदि हो गए हैं कि अपनों के बीच रहते हुए भी वो चैट करते रहते हैं। इससे आपसी रिश्तों में कड़वाहट भी आती जा रही है। अगर आपका पार्टनर आपके साथ रहते हुए भी ऑनलाइन है, और आप जानना चाहते हैं कि वो सबसे ज्यादा किस से चैट करता है, तो ये खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको  बताने जा रहे हैं वो ट्रिक जिसके जरिये आप पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर सबसे ज्यादा किस से बात करता है। 

PREV
19
प्रेमिका WhatsaApp पर सबसे ज्यादा किससे करती है चैट? इस Trick से मैसेज डिलीट होने के बाद भी चल जाएगा पता

WhatsaApp के कई फायदे हैं। लोग इस ऐप के जरिये अपने दूर रह रहे दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहते हैं। लेकिन ये भी सच है कि इस ऐप की वजह से पर्सनल रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है। 

29

कई बार पार्टनर ऑनलाइन रहता है लेकिन आपको मैसेज करने की जगह वो किसी और से बात करता है। रिश्तों में विश्वास सबसे जरुरी है लेकिन कई बार इस कारण रिश्तों में कड़वाहट आ ही जाती है। 

39

शक के आधार पर रिश्तों को खराब करने की जगह आप तुरंत पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर WhatsaApp पर सबसे ज्यादा किस से चैट करता है? चाहे वो सारे मैसेज डिलीट ही क्यों ना कर दे। इसके बाद भी आपको असलियत पता लग सकती है। 
 

49

इसके लिए बस अपने पार्टनर का फोन लें। उसके फोन में WhatsaApp ओपन करें। 

59

अब ऐप के राइट साइड में ऊपर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें। तीन  डॉट्स पर क्लिक करते ही आपके सामने सेटिंग्स खुल जाएगी। 

69

सेटिंग्स में कई ऑप्शंस आपको दिख रहे होंगे। इनमें से एक है स्टोरेज एंड डेटा। इस पर क्लिक करें।  

79

 स्टोरेज एंड डेटा पर क्लिक करने के बाद मैनेज स्टोरेज पर क्लिक करें। 

89

इसे क्लिक करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ  जाएगी कि आपके पार्टनर ने किस किस के साथ चैट की है। 

99

साथ  ही जिसका नाम सबसे पहले आएगा उसने सबसे ज्यादा उसी शख्स से बात की है। 

Recommended Stories