Year Ender 2022 : ये हैं इस साल के सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार से कम

टेक न्यूज : साल 2022 खत्म होने को है। इस साल कई सारे स्मार्टफोन (smartphone) बाजार में आए। इनकी कीमत 10 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक रही। साल 2022 में पहली बार वनप्लस (OnePlus) ने 20 हजार की कीमत के आसपास अपना स्मार्टफोन लॉन्च किया। इसी तरह Oppo, Samsung, Vivo, Realme ने भी अपने कई तरह के स्मार्टफोन अलग-अलग रेंज में लॉन्च किए। आज हम आपको बाजार में मौजूद 20 हजार रुपए की कम कीमत वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आपका भी है स्मार्टफोन खरीदने का प्लान तो लिस्ट चेक कर लीजिए..

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2022 2:36 PM IST

15
Year Ender 2022 : ये हैं इस साल के सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार से कम

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G फोन अपनी कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता फोन है। इस फोन में 6।59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 जीपीयू भी शामिल है। फोन में 8 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी का स्टोरेज भी दिया गया है। इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही, इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी और 33 वाट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है। फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का मॉडल 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

25

POCO X4 Pro 5G
पोको का यह फोन 18,999 की कीमत से शुरू होता है। इसमें 6 जीबी रैम के साथ आपको 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। इस फोन को 2022 के मार्च में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6।67 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले  मिलती है। इसमें 1200 निट्स की ब्राइटनेस भी है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलता है। साथ ही, 67W की फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है। POCO X4 Pro 5G में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा भी दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है। साथ ही 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। सेल में इस फोन को 13,999 रुपए की कीमत में बेचा गया है।

35

Redmi Note 11 Pro Plus 5G
Redmi Note 11 Pro Plus 5G की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। इस फोन में 6।67 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा भी मिलता है, जो 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ आता है। इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी और 67 वाट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है।

45

Samsung Galaxy F23 5G
सैमसंग के Samsung Galaxy F23 5G फोन मॉडल को 23,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। फिलहाल यह फोन 16,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy F23 5G में 6।6 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले मिलती है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 6 जीबी तक वर्चुअल रैम के साथ 128 जीबी तक का स्टोरेज भी मिलता है। इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है जिसके साथ 25 वाट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है।

55

Realme 10 Pro 5G
Realme 10 Pro 5G को कुछ समय पहले ही में लॉन्च किया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपए है। इस फोन में 6।7 इंच का फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है, जो (2400 ×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। 5,000 एमएएच की बैटरी और 33 वाट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी इस फोन में शामिल है।

इसे भी पढ़ें
अनजान Calls से हो गए हैं परेशान, आजमाएं ये ट्रिक्स, खुद ही ब्लॉक हो जाएगा नंबर

iPhone 14 : जानें कहां मिल रहा सबसे सस्ता आईफोन 14, कीमतें इतनी कम


 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos