अस्पताल जाने में क्या करें
अगर आपके घर में कोई बीमार है और उसे अस्पताल लेकर जाना है तो सबसे पहले डॉक्टर से ऑनलाइन, फोन पर या ई-मेल पर ऑप्वाइमेंट ले लें। क्लीनिक या अस्पताल में सही ढंग से मास्क लगाए रहें। अस्पताल की किसी भी चीज को टच करने से बचें। अपने चेहरे, आंखों, नाक या मुंह को न छुएं। पब्लिक वॉश-रूम या अस्पताल के वॉश-रूम का इस्तेमाल न करें।v