नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण देश के कई राज्यों में पाबंदियां लगा दी गई हैं। ऐसे में लोग एक बार फिर से घरों में कैद हैं। हालांकि सरकारों के द्वारा कई तरह की छूटें दी गई हैं। पाबंदियों के बीच राशन, दूध, सब्जियां-फल और दवा लेने के लिए लोग बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में संक्रमित होने का डर भी बढ़ गया है। अमेरिका की फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च के मुताबिक कोरोना के 18% मरीज अपने घर के सदस्यों को भी संक्रमित कर रहे हैं। ऐसे में अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने एक गाइडलाइन जारी की है कि कोरोना काल में घर से बाहर जाने, खरीददारी करने के दौरान आप खुद को और अपने परिवार को कैसे बचा सकते हैं। जानिए किन-किन बातों का रखें ख्याल।