शख्स को सरकारी दफ्तर में नहीं मिली एंट्री
चेहरे पर मास्क की जगह घोंसला लगाने वाले शख्स की पहचान मेकाला कुरमइय्या से की गई, जो कि तेलंगाना के चिन्नामुनुगल चड़ से ताल्लुक रखता है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वो अपनी पेंशन लेने के लिए मंडल ऑफिस गया था।