यहां सिर्फ 1 रुपए में मिल रहा है ऑक्सीजन सिलेंडर, सिर्फ दिखानी होगी कोरोना की रिपोर्ट

Published : Apr 23, 2021, 05:59 PM ISTUpdated : Apr 23, 2021, 06:55 PM IST

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में कई संस्थाएं और लोग ग्रुप बनाकर लोगों की मदद के लिए आगे आ रही हैं। हमीरपुर में ऐसे ही एक व्यवसायी हैं जो सिर्फ 1 रुपए में ऑक्सीजन सिलेंडर दे रहे हैं। बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 3,32,730 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 16263695 हो चुकी है। 2,263 मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 186920 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2428616 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 13648159 है।

PREV
15
यहां सिर्फ 1 रुपए में मिल रहा है ऑक्सीजन सिलेंडर, सिर्फ दिखानी होगी कोरोना की रिपोर्ट

हर दिन 1000 से ज्यादा सिलेंडर भरते हैं
हमीरपुर जिले में सुमेरपुर औद्योगिक क्षेत्र में इस्पात कारखाने के मालिक मनोज गुप्ता ने ये पहल की है। वे कोविड रोगियों के इलाज में मदद करने के लिए 1 रुपए में ऑक्सीजन सिलेंडर भर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज गुप्ता ने अपने प्लांट में 1000 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडरों को रिफिल किया और कोविड के सैकड़ों रोगियों की जान बचाई।

25

मनोज गुप्ता खुद भी संक्रमित हो चुके हैं
मनोज गुप्ता पिछले साल कोविड-19 की पहली लहर के दौरान खुद भी संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अनुभव किया है कि कोरोना के दौरान व्यक्ति पर क्या बीतती है। मेरे प्लांट में हर दिन 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करने की क्षमता है और मैं 1 रुपए रिफिल कर रहा हूं। 
 

35

झांसी, बांदा, ललितपुर, कानपुर, ओराई और लखनऊ सहित कई अन्य जिलों के निवासी ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल कराने के लिए मनोज गुप्ता के ऑक्सीजन प्लांट पर आ रहे हैं। 

45

सिलेंडर भरने से पहले दिखानी होगी रिपोर्ट
लेकिन 1 रुपए में ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए मनोज गुप्ता ने कुछ शर्त भी रखी है। इसके लिए कोविड संक्रमित व्यक्ति के रिश्तेदारों को RT-PCR रिपोर्ट लाना होगा।  

55

गाजियाबाद में चल रहा ऑक्सीजन लंगर
ऐसे ही गाजियाबाद में गुरुद्वारा इंदिरापुरम ने ऑक्सीजन के लिए भटक रहे लोगों के लिए ऑक्सीजन लंगर की शुरुआत की है। गुरुद्वारा प्रबंधन से जुड़े लोगों ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों को बहुत दिक्कत हो रही है। ऐसे में मदद के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। 9097041313 नंबर पर कॉल करके ऑक्सीजन से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories