बेटी की मौत से टूटा पूरा परिवार
एम्बरली की मौत के दो महीने बाद, फोले ने कहा कि 'हर दिन बहुत बुरा महसूस होता है, कि मेरी वजह से बेटी की जान चली गई।' वह कहते हैं, कि 'वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त थी, मेरी आत्मा थी। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उसका पिता हूं, और वह मेरी बेटी थी।'