ट्रेंडिंग डेस्क. बेटी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है, लेकिन देश के कई इलाके आज भी ऐसे हैं जहां जागरूकता के आभाव में बेटियों के जन्म पर किसी तरह की खुशी नहीं होती है। लेकिन मध्यप्रदेश के जिन घरों में बेटियां हैं उनके परिजनों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। मध्यप्रदेश सरकार एक बार फिर से लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 शुरू कर रही है। सरकार की यह स्कीम 2 मई से शुरू होने जा रही है। इस योजना के तहत बेटियों की शादी के समय सरकार 55 हजार रुपए और उन्हें गृहस्थी का सामान भी देगी। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने खुद इसकी घोषणा की है। आइए जानते हैं क्या है ये योजना और कैसे मिलेगा इसका लाभ।