अगर आपके घर में भी है बेटी तो आपको मिलेंगे 55 हजार रु., जानें क्या है सरकार की नई स्कीम, कब से मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग डेस्क. बेटी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है, लेकिन देश के कई इलाके आज भी ऐसे हैं जहां जागरूकता के आभाव में बेटियों के जन्म पर किसी तरह की खुशी नहीं होती है। लेकिन मध्यप्रदेश के जिन घरों में बेटियां हैं उनके परिजनों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। मध्यप्रदेश सरकार एक बार फिर से लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 शुरू कर रही है। सरकार की यह स्कीम 2 मई से शुरू होने जा रही है। इस योजना के तहत बेटियों की शादी के समय सरकार 55 हजार रुपए और उन्हें गृहस्थी का सामान भी देगी। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने खुद इसकी घोषणा की है। आइए जानते हैं क्या है ये योजना और कैसे मिलेगा इसका लाभ।  

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2022 8:46 AM IST
17
अगर आपके घर में भी है बेटी तो आपको मिलेंगे 55 हजार रु., जानें क्या है सरकार की नई स्कीम, कब से मिलेगा फायदा

दरअसल, मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने हाल ही में दो दिनों की कैबिनेट की चिंतन बैठक पचमढ़ी में आयोजित की थी। इस बैठक में कन्या विवाह योजना की राशि को बढ़ाने का फैसला किया गया। सरकार ने अब तय किया है कि इस योजना के तहत राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रुपए किया जाए। बता दें कि कोरोना काल के कारण सरकार ने इस योजना की समीक्षा नहीं की थी।  

27

किसे मिलेगा लाभ
सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं। जो बेटियां इन शर्तों को पूरा करेंगी उन्हें विवाह के समय सरकार के द्वारा 55 हजार रुपए दिया जाएगा। आइए जानते हैं क्या हैं योजना का लाभ लेने के लिए शर्तें। 
इस योजना के लाभ केवल उन्ही बेटियों को मिलेगा जिसका स्थाई निवास प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश का होगा। 
जिन बेटियों के माता-पिता का तलाक हो गया होगा। उन बेटियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
लाभ पाने के लिए बेटी का नाम समग्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
जिन बेटियों के माता-पिता गरीबी रेखा में आते हैं उनको योजना का लाभ मिलेगा।

37

दो मई से शुरू होगी योजना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश की बेटियों को 55 हजार रुपए के साथ-साथ शादी के समय जरूरी गृहस्थी का सामान भी दिया जाएगा। लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 का फाइनल डॉफ्ट तैयार करने की जिम्मेदारी राज्य की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर, मंत्री मीना सिंह और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को सौंपी गई है। सीएम ने कहा कि इस योजना की शुरुआत राज्य में 2 मई से की जाएगी।

47

किन बेटियों को मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटियों की एक उम्र तय की गई है। बेटी को योजना का लाभ तभी मिलेगा जब उसकी उम्र डॉक्यूमेंट के आधार पर 18 साल पूरी हो गई हो। वहीं, जिस लड़के से उसकी शादी हो रही है। उस लड़के की उम्र डॉक्यूमेंट के हिसाब से 21 साल पूरी हो। 

57

बैंक अकाउंट जरूरी
इस योजना का लाभ लेने के लिए बेटियों के द्वारा ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन अप्लाई किया जा सकता है। इसके साथ-साथ ही बेटी का बैंक में अकाउंट होना जरूरी है। क्योंकि ये लाभ सीधे बेटियों के खाते में भेजा जाएगा। इसलिए बेटी का खुद का भी अकाउंट होना चाहिए। 

67

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी
योजना का लाभ लेने के लिए बेटियों के पास आवासीय प्रमाण पत्र, आई कार्ड, पिता के इनकम का प्रमाण पत्र, मैरिज सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, शादी के समय की दूल्हा और दुल्हन की फोटो के साथसाथ खुद का मोबाइल नंबर होना जरूरी है।

77

ऐसे करें अप्लाई
योजना के लाभ के लिए आप ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा दी जाएगी। इसके लिए अप्लाई करने वाले को सबसे पहले mpvivahportal.nic.in पर जाना होगा। अपने डॉक्यूमेंट के आधार पर रजिस्ट्रेशन करें और फिर मांगी गई डिटेल्स को अपलोड करते हुए अपना फॉर्म भरें। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos