राजा-महाराजा से कम नहीं है इस कुत्ते के ठाठ, 30 लाख की गाड़ी में करता है सफर, बन चुकी है फिल्म

Published : Jul 01, 2021, 02:57 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क : अक्सर हमने देखा है कि लोग अपने पालतू जानवरों को बच्चे की तरह घर में रखते है और उससे प्यार करते हैं। लेकिन इस डॉग की लाइफस्टाइल देख हर कोई दंग रह जाएगा। ये कोई ऐसा वैसा कुत्ता नहीं बल्कि शानदार पाइरेनियन माउंटेन डॉग बोरिस है, जिसके ठाठ-बाठ किसी राजा महाराज से कम नहीं है। ये घूमने के लिए भी 30 लाख की गाड़ी में सफर करता है और तो और इस डॉग के ऊपर एक शॉर्ट फिल्म भी बन चुकी है। आइए आज आपको मिलवाते हैं बोरिस (Boris) नाम के इस शानदार कुत्ते से...

PREV
16
राजा-महाराजा से कम नहीं है इस कुत्ते के ठाठ, 30 लाख की गाड़ी में करता है सफर, बन चुकी है फिल्म

मिलिए बोरिस और उनकी मालकिन से
बोरिस एक पाइरेनियन माउंटेन ब्रीड का डॉग है, जो दिखने में बहुत ही सुंदर और बड़ा है। उनकी मालकिन सुसैन रेली (Susan Reilly) उसे अपने बच्चे की तरह पालती है। उसको खिलाने पिलाने से लेकर घुमाने तक का सारा काम सुसैन ही करती हैं।

26

बेहत आकर्षक है बोरिस
बोरिस नाम का ये डॉग 6 फीट लंबा और बड़े-बड़े बालों वाला कुत्ता है। उसके बाल इतने लंबे हैं कि उसे ब्रश करने में घंटों समय लगता है। यह बहुत ही समझदार और फुर्तीला कुत्ता है। बोरिस अभी 4 साल का है और इसका वजन 50 किलो है।

36

30 लाख की गाड़ी में करता है सफर
इस डॉग के पास अपनी खुद की एक बस भी है, जिसे उसकी मालकिन ने ही उसे गिफ्ट किया था। बोरिस अक्सर अपनी बस में ही घूमने जाता है। इस बस की कीमत £30,000 यानी 30 लाख रुपये है। 
 

46

डाइनिंग टेबल पर खाता है खाना
बोरिस किसी इंसान की तरह ही डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खाता है और तो और गंदा ना हो, इसके लिए सुसैन उसके गले में बिब भी पहनाकर रखती हैं।

56

डॉग पर बन चुकी है शॉर्ट फिल्म
बोरिस इतनी लैविश लाइफ जीता है कि उसके ऊपर एक शॉर्ट फिल्म भी बन चुकी है।  'Big Dog Britain' नाम से बनी इस डॉक्यूमेंट्री को कई चैनलों पर टेलीकास्ट किया जाएगा। इसका प्रसारण गुरुवार को होने वाला है। 

66

बेटी की मौत के बाद जिंदगी में आया बोरिस
बोरिस की केयर टेकर 61 साल की सुसैन बताती हैं, कि कुछ साल पहले उनकी बेटी मारिया वुडहाउस की मौत हो गई थी, जिसके बाद बोरिस सुसैन की जिंदगी में 4 साल पहले ही आया और उसका बहुत प्यारा हो गया। वो कहती हैं कि 'ऐसा लगता है कि उसे ऊपर से मेरे जीवन में जो कमी थी, उसे भरने के लिए भेजा गया है। वह ऐसे समय में आया था जब मुझे उठने-बैठने और मुझे जीवन देने के लिए कुछ चाहिए था।'

Recommended Stories