बेटी की मौत के बाद जिंदगी में आया बोरिस
बोरिस की केयर टेकर 61 साल की सुसैन बताती हैं, कि कुछ साल पहले उनकी बेटी मारिया वुडहाउस की मौत हो गई थी, जिसके बाद बोरिस सुसैन की जिंदगी में 4 साल पहले ही आया और उसका बहुत प्यारा हो गया। वो कहती हैं कि 'ऐसा लगता है कि उसे ऊपर से मेरे जीवन में जो कमी थी, उसे भरने के लिए भेजा गया है। वह ऐसे समय में आया था जब मुझे उठने-बैठने और मुझे जीवन देने के लिए कुछ चाहिए था।'