NATRAX क्या है?
NATRAX देश में ऑटोमोटिव टेस्टिं और सर्टिफिकेशन केंद्रों में से एक है। NATRAX ने कहा कि इस नए ट्रैक का उपयोग प्रोडक्ट लॉन्च, डीलर इवेंट और रेसिंग जैसे कामों के लिए भी किया जा सकता है। वोक्सवैगन, एफसीए, रेनॉल्ट, प्यूजो और लेम्बोर्गिनी ने इस ट्रैक का उपयोग करने में अपनी रुचि दिखाई है।