सार
वायरल न्यूज, bengaluru engineer begs street viral video germany job । दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है, जो शख्स आज राजा है वो कल रंक भी बन सकता है। इसकी जीती जागती मिसाल बेंगलुरु का एक शख्स है, जो जर्मनी में इंजीनियर था, लाखों की सैलरी पाने वाला ये बंदा आज सड़कों पर भीख मांगकर अपना गुजारा कर रहा है। सोशल मीडिया पर एक कंटेंट क्रिएटर द्वारा शेयर की गई पोस्ट देखकर इंटरनेट यूजर्स सन्न रह गए। अब लोगों की सहानुभूति इस भिखारी के साथ जुड़ गईं हैं। कई लोग इसकी मदद करने की बात कह रहे हैं।
भिखारी को इंग्लिश बोलता देख चौंका कंटेंट क्रिएटर
sharath_yuvaraja_official इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में कंटेंट क्रिएटर एक शख्स के पास पहुंचता है, जो रेड टी शर्ट और जींस पहना है, उसकी दाढ़ी बढ़ी हुई है। वो थोड़ा एबनॉर्मल दिखता है। ऐसा लगता है जैसे कई दिनों से उसने कुछ खाया नहीं है। अब यूजर इस भिखारी जैसे शख्स से बात करना शुरु करता है, वो शानदार एक्सेंट में इंग्लिश बोलता है।
जर्मनी में नामचीन कंपनी में जॉब करता था भिखारी
यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहता है कि वो एक समय सक्सेसफुल इंजीनियर था। उसने बेंगलुरु के ग्लोबल विलेज और जर्मनी के फ्रैंकफर्ट जैसी जगहों पर एक इंजीनियर के रूप में काम किया है। हालाँकि, जब उसके माता-पिता की मौत हुई तो वो वापस घर आ गया। पेरेंटस के जाने का दुख वो बरदाश्त नहीं कर पाया, उसने खुद को शराब में डुबो दिया। सारी सेविंग, मकान और बाकी चीजें बिक गईं। जब कुछ नहीं बचा तो वो सड़कों पर भीख मांगने लगा।
शराब की लत से बचना है जरुरी
नेटीजन्स ने इंजीनियर की इस हालत पर अफसोस जताया है। लोगों ने कहा कि ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। जब किसी के साथ बहुत अटैच्ड होते हैं तो उनके जाने पर हमें खुद को संभालना आना चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ये हम सभी के लिए सीख है।
ये भी पढ़ें-
बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना, दावत उड़ाते मेजबान से सामना, फिर जो हुआ वो...