जर्मन कोर्ट के मुताबिक महिला का गुनाह ये है कि उसने यातना शिविर 'ट्रुथऑफ' (Truthoff) में क्रूरता से मारे जाने वाले लोगों का लेखा-जोखा रखने का काम किया। उनपर क्या कार्रवाई की जानी है और क्या हुआ इन सब बातों को वह टाइप करती थी। ऐसे में कोर्ट ने इमगार्ड फर्चनर को 10,500 यहूदियों को को क्रूरता से मारने वालों का सहायक माना।