ट्रेंडिंग डेस्क. जर्मनी की एक कोर्ट का फैसला पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां एक महिला को 79 साल बाद 10,505 लोगों की मौत के मामले में हत्यारों का सहायक मानते हुए सजा सुनाई गई है। हैरानी की बात ये है कि महिला की उम्र 97 वर्ष है। एनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी की इस महिला का नाम है इमगार्ड फर्चनर। 1943 में इस महिला की उम्र 18 वर्ष थी और तब इसने नाजियों द्वारा बनाए गए यातना शिविर में काम करना शुरू किया था। उस दौर में ये महिला कमांडरों के आदेशों को टाइप करती और यातना शिविर में रखे जाने वाले यहूदियों का रिकॉर्ड रखती थी।