चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने मीडिया को बताया था कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं था। उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था कि जिस बकरी को बाघ पलभर में अपना भोजन बना लेता है, उसने उसे यूं ही छोड़ दिया। बकरी भी गजब निडर थी, बाड़े में घुसकर वह बाघ के सामने बिना डरे खड़ी रही, शायद इस वजह से भी बाघ ने उसपर हमला नहीं किया। जू कर्मचारियों को लगने लगा कि बाघ को फिलहाल भूख नहीं है, भूख लगते ही वह बकरी को खा लेगा पर ऐसा कभी नहीं हुआ।