दुनिया की सबसे लग्जीरियस और महंगी ट्रेनों की बात हो और भारत की गोल्ड चैरियट का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता। दुनियाभर के ऐशो आराम की हर चीज इस ट्रेन में है। हालांकि, इसमें सफर करना हर किसी के बस की बात नहीं है। गोल्डन चैरियट (The Golden Chariot) में आपको एक यात्रा के 3.5 से 4 लाख रु चुकाने होंगे।