सांप और नेवले की लड़ाई तो बहुत देखी होगी लेकिन छिपकली से दो-दो हाथ वाला नजारा पहली बार देखिए...

टेंड्रिंग डेस्क.  इंटरनेट की दुनिया में कभी भी कोई चीज वायरल हो जाती है। वायरल वीडियो या फोटो कब का है और कहां का है इसकी भी सही जानकारी जल्दी नहीं मिल जाती है। क्योंकि इसे शेयर करने वाले कई तरह की बातें लिखते हैं। आपने कई वायरल फोटो या वीडियो देखें होंगे जो आपको अच्छे भी लगे होंगे लेकिन हम आपको एक ऐसी फोटो दिखा रहे हैं जिसे देखकर आप दांतों तले अपनी अंगुली दबा लेंगे। आइए जानते हैं एक सांप और छिपकली की लड़ाई में एक आदमी कैसे मदद करता है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2021 6:04 AM IST
15
सांप और नेवले की लड़ाई तो बहुत देखी होगी लेकिन छिपकली से दो-दो हाथ वाला नजारा पहली बार देखिए...

बताया जा रहा है कि ये वीडियो 2017 का है और ये थाईलैंड का है। ये वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हम आपको फोटो के जरिए दिखा रहे हैं कि कैसे एक सांप और छिपकली की लड़ाई में सांप के मदद के लिए एक आदमी आता है और सांप की हेल्प करता है। 
 

25

दरअसल, एक पोल पर बैठी एक छिपकली और सांप के बीच लड़ते हुए देखा जाता है। छिपकली ने अपने मुंह से सांप को दबा रखा है जबकि सांप पोल में कुंडली मारकर बैठा है और बचने की कोशिश कर रहा है। 

35

दोनों की लड़ाई के बीच में एक आदमी आता है और पहले तो वह दोनों की लड़ाई देखता है। इस दौरान सांप छिपकली को अपने मुंह में दबाने की कोशिश करता है लेकिन उसे सफलता नहीं मिलती है। 

45

इसके बाद वह आदमी धीरे से छिपकली के मुंह से सांप को निकालने की कोशिश करता है लेकिन उसे भी सफलता नहीं मिलती है। फिर वो बिना डरे सांप को अपने हांथों से पकड़कर दूर फेंक देता है। इस दौरान उसने अपने हाथों में कुछ नहीं पहना था।

55

अंत में, वह सांप को दूर भगाता है और उसे जमीन पर फेंक देता है। वहीं, छिपकली उसे पोल के ऊपर चढ़ जाती है। इस पूरे घटनाक्रम में जो देखने वाली बात है वो यह है कि वह आदमी अपने हाथ से सांप को उड़कर उसकी मदद करता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos