कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा की कहानी यकीनन बिजनेस या करियर को लेकर परेशान युवाओं को एक नई दिशा दिखाएगी। 42 वर्षीय श्रीनिवास गौड़ा ने दक्षिण कन्नड़ जिले के एक गांव में यह गधे का फार्म शुरू किया है। श्रीनिवास गौड़ा कहते हैं कि गधे का दूध स्वादिष्ट, बहुत महंगा और औषधीय महत्व का होता है। गौड़ा लोगों को पैकेट में गधे का दूध सप्लाई करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि 30 मिलीलीटर दूध के पैकेट की कीमत 150 रुपये होगी और इसकी आपूर्ति मॉल, दुकानों और सुपरमार्केट के माध्यम से की जाएगी। उनकी योजना ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के लिए भी गधे के दूध को बेचने की है। गधे का दूध ब्यूटी प्रॉडक्ट़्स में इस्तेमाल होता है। श्रीनिवासा को शुरुआत में ही 17 लाख रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं।