नई दिल्ली. विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan Varthaman)। ये नाम देश के लिए जितना गर्व से भर देने वाला है, दुश्मनों के लिए उतना ही ज्यादा डराने वाला। पाकिस्तान (Pakistan) ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया ने देखा था कि कैसे भारत का सपूत विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी अफसरों (Pakistani Officers) की आंखों में आंखें डालकर जवाब दिया था। कैसे उन्होंने पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों को खदेड़ा था। कैसे दुश्मनों के सामने ऊंचा कंधा और चौड़े सीने के साथ खड़े रहे। अब वे विंग कमांडर से ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्थमान (Group Captain Abhinandan Varthaman) बन गए हैं। फरवरी 2019 में उन्होंने जो बहादुरी दिखाई, उसके लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें वीर चक्र (Vir Chakra) से सम्मानित किया। बाईं आंख में लगी थी चोट, लेकिन दुश्मन को लगातार घूरते रहे..