ब्लू कोट, व्हाइट शर्ट और ग्रे पैंट में आए थे
सड़कों पर जहां से भी विंग कमांडर अभिनंदन का काफिला गुजरता था, वहां पर कई जगहों पर उनके जयकारे भी लग रहे थे। उन्हें रात में करीब 9 बजे जैमर लगी गाड़ियों से भारत लाया गया था। उस दौरान उन्होंने ब्लू कोट, व्हाइट शर्ट और ग्रे कलर का पैंट पहना था।