अपने देश का मुसीबत में छोड़ एक तरह जहां पिता अरबों रुपये लेकर दुबई (Dubai) भाग गया, तो वहीं बेटी न्यूयार्क में इस हालात से दूर चैन की सांस ले रही हैं। जी हां, बात कर रहे हैं, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की, जो काबुल में तालिबानियों के घुसते से ही दुबई रवाना हो गए।