शिमला। दिल्ली और यूपी समेत उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश के बाद अब पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो गई है और इसी के साथ ठंड ने दस्तक दे दी है। कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर बर्फबारी हुई। हिमाचल में कुल्लू, शिमला, रोहतांग पास और लाहौल स्पीति में बर्फ गिरी। उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी की मनमोहक तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं इसकी एक मनोरम झलक।
पहाड़ों पर बारिश के बाद बर्फबारी हुई, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया है। पहाड़ों पर ठंड ने भी दस्तक दे दी है।
हिमाचल प्रदेश के शिमला में अच्छी बारिश हुई, जबकि रोहतांग पास, लाहौल स्पीति और धौलाधार में बर्फबारी हुई है।
कुल्लू में बारिश सोमवार से लगातार हो रही है। तेज बारिश की वजह से कई मंदिरों में भी पानी घुस गया है।