नई दिल्ली। प्यार न जात-पात देखता है और न उम्र। न रंग और न ही किसी तरह का भेद। ऐसी एक प्रेम कहानी टिंडर एप पर शुरू हुई 56 साल के करोड़पति जेफ विन और 22 साल की अलाना लुक के बीच। जेफ बेहद अमीर बिजनेसमैन हैं और ब्रिटेन के एक महल में शानदार लग्जरी लाइफ जीते हैं। हालांकि, अलाना का कहना है कि वे जेफ से सच्चा प्यार करती हैं। उन्हें जेफ के पैसे से कोई मतलब नहीं और अगर जेफ भविष्य में दिवालिया भी हो जाएं, तब भी उनके प्रति चाहत बरकरार रहेगी। दोनों के उम्र के बीच 33 साल का लंबा अंतर हैं, मगर दोनों ही इसे आड़े नहीं आने देते। आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं जेफ और अलाना की शानदार प्रेम कहानी और लग्जरी लाइफस्टाइल।