टिंडर डेट पर लड़की को मिला ऐसा ब्वॉयफ्रेंड, खुल गई किस्मत, तस्वीरों में देखिए कैसी है आलीशान लाइफ

नई दिल्ली। प्यार न जात-पात देखता है और न उम्र। न रंग और न ही किसी तरह का भेद। ऐसी एक प्रेम कहानी टिंडर एप पर शुरू हुई 56 साल के करोड़पति जेफ विन और 22 साल की अलाना लुक के बीच। जेफ बेहद अमीर बिजनेसमैन हैं और ब्रिटेन के एक महल में शानदार लग्जरी लाइफ जीते हैं। हालांकि, अलाना का कहना है कि वे जेफ से सच्चा प्यार करती हैं। उन्हें जेफ के पैसे से कोई मतलब नहीं और अगर जेफ भविष्य में दिवालिया भी हो जाएं, तब भी उनके प्रति चाहत बरकरार रहेगी। दोनों के उम्र के बीच 33 साल का लंबा अंतर हैं, मगर दोनों ही इसे आड़े नहीं आने देते। आइए तस्वीरों के जरिए देखते हैं जेफ और अलाना की शानदार प्रेम कहानी और लग्जरी लाइफस्टाइल। 

Asianet News Hindi | / Updated: Jun 23 2022, 07:04 AM IST
110
टिंडर डेट पर लड़की को मिला ऐसा ब्वॉयफ्रेंड, खुल गई किस्मत, तस्वीरों में देखिए कैसी है आलीशान लाइफ

ब्रिटेन के करोड़पति जेफ विन जिनकी उम्र 56 साल है, एक दिन डेटिंग एप टिंडर पर यूं ही स्क्रॉल कर रहे थे। तभी उन्हें अलाना लुक की प्रोफाइल देखी। 

210

जेफ ने अलाना की प्रोफाइल पर एक नजर और फोटो देखी तो उसकी खूबसूरती पर मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने अलाना से बातचीत शुरू की। 

310

अच्छी बात ये थी कि जिस तरह जेफ को अलाना अच्छी लगीं, उसी तरह पहली नजर में ही अलाना को भी जेफ अच्छे लगे। 

410

इसके बाद दोनों के बीच कुछ बातें हुईं और दोनों वहां से हट गए। फिर एक मुलाकात इसी टिंडर पर हुई और यह उनकी निर्णायक मुलाकात थी।

510

इन दो मुलाकातों में ही दोनों एक दूसरे को चाहने लगे और साथ रहने का निर्णय कर लिया। हालांकि, दोनों के उम्र के बीच 33 साल का अंतर था।

610

उम्र के इस लंबे गैप की वजह से उन्हें लोगों के सवालों का भी सामना करना पड़ा। मगर उन्होंने अपने रिश्ते में किसी की परवाह नहीं की। 

710

करीब दो साल तक साथ रहने के बाद जेफ विन और अलाना लुक ने हाल ही में सगाई कर ली है और जल्द ही शादी करने वाले हैं। 

810

अलाना का कहना है कि ऐसा नहीं है कि उन्हें जेफ अमीर होने की वजह से पसंद है बल्कि, वे उनसे सच्चा प्यार करती हैं। 

 

910

जेफ अगर अमीर नहीं रहे या फिर बिजनेस में नुकसान हुआ या वे दिवालिया भी घोषित हो जाएं तो वे उनसे प्यार करती रहेंगी। 

1010

अलाना के अनुसार, जेफ विन उनसे बड़े हैं और जब मैं उनके साथ बाहर जाती हूं, तो लोग अजीब तरीके से देखते हैं, मगर हमें इसकी परवाह नहीं। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos