ट्रेंडिंग डेस्क. किसान (farmer) अपनी आमदमी ( farmer's income) बढ़ाने के लिए कई तरह की एक ही सीजन में कई तरह की फसलों का उप्तादन करता है। देश के अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग फसलों की खेती (cultivation of crops) की जाती है। जिस कारण से किसान को फसल से मुनाफा होता है। इन फसलों से किसानों को भारत में कई ऐसी फसलें भी हैं जिनकी खेती करके किसान बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। इन फसलों की खेती की डिमांड हमेशा रहती है। कई फसलें ऐसी होती हैं कि उनकी कीमत हजारों में होती है। आइए जानते हैं उन फसलों के बारे में जो उत्पादन देने के साथ-साथ किसानों के लिए इनकम का बड़ा जरिया बन सकती हैं।