ट्रेंडिंग डेस्क. अगर खेती (agriculture) आपका शौक है तो आपका ये शौक आपकी कमाई का एक बड़ा जरिया बन सकता है। क्योंकि अब किसानों का फोकस उन फसलों के उत्पादन में ज्यादा है जिनसे उन्हें अच्छी कमाई हो सके। हम आपको एक ऐसी ही फसल बता रहे हैं जिससे आप कम लागत में अच्छा उत्पादन ले सकते हैं। इस फसल का नाम है पपीता (Papaya)। पपीते की फसल का उपयोग पकने से पहले भी कर सकते हैं और पकने के बाद भी। पपीता मार्च और अप्रैल के महीने में ही लगाया जाता है। ग्रामीण इलाके में अब किसान (Farmer) पपीते की खेती को अधिक महत्व देने लगे हैं। आइए जानते हैं पपीते की खेती (papaya cultivation) से आप कैसे ज्यादा लाभ कमा सकते हैं।