कौन हैं इंडियन एयरफोर्स के नए डिप्टी चीफ संदीप सिंह, सुखोई के वायुसेना में शामिल कराने में निभाया था अहम रोल

Published : Sep 24, 2021, 01:51 PM IST

करियर डेस्क. एयर मार्शल संदीप सिंह (Sandeep Singh) को भारतीय वायुसेना का नया डिप्टी चीफ (Indian Air Force Deputy Chief) नियुक्त किया गया है। संदीप सिंह, एयर मार्शल वीआर चौधरी का स्थान लेंगे। क्योंकि वीआर चौधरी को वायु सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर 2021 को रिटायर हो रहे हैं। संदीप सिंह ने सुखोई  विमान को भारतीय वायुसेना में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई थी। आइए जानते हैं कौन हैं संदीप सिंह।  

PREV
15
कौन हैं इंडियन एयरफोर्स के नए डिप्टी चीफ संदीप सिंह, सुखोई के वायुसेना में शामिल कराने में निभाया था अहम रोल

वायुसेना के नए डिप्टी चीफ एयर मार्शल संदीप सिंह का जन्म 15 जनवरी 1963 को हुआ था। 20 साल की उम्र में उन्होंने इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन की थी। संदीप सिंह को 22 दिसंबर, 1983 को भारतीय वायु सेना में एक फाइटर पायलट के रूप में नियुक्ति मिली थी।
 

25


उन्हें Su-30 MKI, MiG-29, MiG-21, Kiran, An-32, AVRO, Jaguar and Mirage 2000 फाइटर प्लेन उड़ाने का अनुभव है। स्वॉर्ड ऑफ ऑनर हासिल करने वाले संदीप सिंह ए-2 कैटिगरी के ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर हैं। 
 

35

एयर मार्शल संदीप सिंह ने गांधीनगर में भारतीय वायु सेना के दक्षिण पश्चिम वायु कमान (स्वैक) के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ की बागडोर संभाल चुके हैं। वायु सेना की फाइडर स्ट्रीम से जुडऩे वाले एयर मार्शल एनडीए व एनडीसी के विद्यार्थी रह चुके हैं।

45

वे प्रयोगधर्मी टेस्ट पायलट और कैट ए क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं। 37 साल के लंबे करियर के साथ, उन्होंने एक लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन की कमान संभाली है, वायु सेना के परीक्षण पायलट स्कूल में प्रशिक्षक और Su-30MKI के लिए प्रोजेक्ट टेस्ट पायलट थे। 

55

संदीप सिंह ने भारतीय वायुसेना में Su-30MKI को शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन की कमान संभाली है। उन्हें साल 2013 में वायु सेना मेडल और अति विशिष्ट सेवा पद से सम्मानित किया जा चुका है।  

Recommended Stories