वॉशिंगटन. पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। पहले दिन उन्होंने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गुरुवार को औपचारिक मुलाकात से पहले एक संयुक्त बयान जारी किया। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का जिक्र किया। इस दौरान कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जो बताती हैं कि पीएम मोदी और कमला हैरिस के बीच कैसे बॉन्डिंग है। पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। वे गुरुवार की सुबह 3.30 बजे (भारतीय समय) वॉशिंगटन पहुंचे। वहां एयरपोर्ट पर अमेरिकी अधिकारियों और भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने उनकी अगवानी की। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक भारतीय मूल के लोग तिरंगा लिए खड़े थे। चारों तरफ मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दे रही थी। पीएम मोदी और कमला हैरिस के बीच दोस्तों की तरह हुई बात..