खुद छाता लेकर फ्लाइट से उतरे पीएम, एयरपोर्ट पर लहराया तिरंगा, मोदी जिंदाबाद के लगे नारे
वाशिंगटन. प्रधानमंत्री अपना ज्यादातर काम खुद करते हैं। तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर पहुंची पीएम मोदी (PM Modi) की यह तस्वीर यही बताती है। गुरुवार सुबह जब पीएम मोदी का विमान वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर लैंड हुआ तो हल्की बारिश हो रही थी। पीएम मोदी खुद छाता लेकर प्लेन से नीचे आए और वहां मौजूद लोगों से मुलाकात की। पीएम मोदी के इंतजार में खड़े लोगों ने तिंरगा पकड़कर मोदी-मोदी का जयकारा लगाते दिखे। आइए देखते हैं अमेरिकी दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी की कुछ तस्वीरें।
- FB
- TW
- Linkdin
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए भारतीय समयानुसार गुरुवार तड़के अमेरिका पहुंचे। पीएम मोदी का विशेष विमान वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर हल्की बारिश के बीच उतरा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से छाता लेकर बाहर निकले और लोगों का अभिवादन किया।
सफर के दौरान की फोटो पोस्ट की
पीएम मोदी खुद छाता लेकर प्लेन से बाहर आते हुए। अमेरिका पहुंचने से पहले पीएम ने विमान के अंदर की एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह कुछ जरूरी फाइलों को पढ़ रहे हैं। खुद की तस्वीर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'लंबी उड़ान का मतलब पेपर्स और कुछ फाइल वर्क के माध्यम से जाने का अवसर।'
बेताब दिखे लोग
पीएम मोदी के ग्रांड वेलकम के लिए भारतीय प्रवासी बेताब थे। लंबे सफर के बावजूद मोदी के चेहरे पर कोई थकावट नजर नहीं आई। वे मुस्कराते हुए लोगों से मिले। लोगों से हाथ मिलाया। इस दौरान उनके साथ भारतीय प्रतिनिधि मंडल भी था।
बारिश में भी कर रहे थे पीएम का इंतजार
वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने का इंतजार भारतीय समुदाय के लोग हल्की बारिश के बीच कर रहे थे। इस दौरान बहुत से ऐसे लोग थे जिनके हाथों में छाते नहीं थे लेकिन वो अपने पीएम को देखना चाहते थे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी का जयकारा भी लगाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाशिंगटन डीसी पहुंचने से पहले ज्वाइंट बेस एंड्रयूज के बाहर लोग उनके स्वागत के लिए पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद डॉ. अंजू प्रीत ने कहा, "हम उनके स्वागत के लिए पहुंचे हैं। हम बहुत उत्साहित हैं। PM मोदी का ये दौरा भारत- अमेरिका के संबंधों को मज़बूत बनाने में महत्वपूर्ण होगा।